Advertisement
पेट्रोल पंप लूट: जेल वकील के बेटे ने बनायी थी लूट की योजना
मुजफ्फरपुर: मीनापुर व औराई पंप लूट कांड की गुत्थी विशेष पुलिस टीम ने सुलझा ली है. पंप लूट की घटना में शामिल मुख्य सरगना सुमित चौहान व गुंजेश कुमार उर्फ ब्रिटेनिया को पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया है. दोनों आधा दर्जन से अधिक लूट कांड में संलिप्तता स्वीकार की है. […]
मुजफ्फरपुर: मीनापुर व औराई पंप लूट कांड की गुत्थी विशेष पुलिस टीम ने सुलझा ली है. पंप लूट की घटना में शामिल मुख्य सरगना सुमित चौहान व गुंजेश कुमार उर्फ ब्रिटेनिया को पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया है. दोनों आधा दर्जन से अधिक लूट कांड में संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस टीम अब तक तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. चौथे सदस्य कंचन की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, 28 मई की रात मीनापुर व औराई में साठ मिनट के अंतराल पर बाइक सवार चार अपराधियों ने तीन पेट्रोल पंप को लूट लिया था. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने घटना के बाद मीनापुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा व एसआइटी प्रभारी सह बोचहां थानाध्यक्ष शंभु भगत को घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया था. घटना के तीन दिन बाद ही पुलिस ने अखाड़ाघाट के राहुल को गिरफ्तार किया था. उसने खुलासा किया था कि सुमित चौहान के नेतृत्व में प्लानिंग की गयी थी. उसने ब्रिटेनिया के साथ मिल कर पंप लूट की योजना बनायी थी. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. वही शनिवार को दोनों पुलिस पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि ब्रrापुरा इलाके में सुमित अपने गिरोह के साथियों के साथ जुटने वाला है. सूचना मिलते ही छापेमारी कर तीन को दबोच लिया गया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान सुमित चौहान व शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के छतौनी निवासी गुंजेश कुमार उर्फ ब्रिटेनिया के रूप में की गयी है. उसके साथ एक छोटू नाम के युवक को पकड़ा गया. हालांकि उसे रविवार को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है.
एक ही बाइक से भागे चारों . सुमित चौहान ने पुलिस को बताया कि पंप लूट के बाद वे लोग अलग-अलग बाइक से भाग रहे थे. धर्मपुर के पास उनलोगों पर फायरिंग हुई, जिसमें उनकी बाइक गिर गयी. चारों लोग एक बाइक पर ही सवार हो गये थे.
बराती बन कर नाबालिगों के घर पहुंची पुलिस
सुमित व ब्रिटेनिया को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बराती बन कर पहुंची थी. बताया जाता है कि दोनों एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. दोनों के बारे में सटीक जानकारी मिलने के बाद दोनों पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें पकड़ने का प्लान बनाया. पुलिस टीम ने एक प्राइवेट गाड़ी को फूलों से सजा कर उस समारोह में पहुंच गयी. थोड़ी ही देर में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
डॉक्टर व मैनेजर के बेटे से लूट में था शामिल
पकड़े जाने के बाद सुमित व ब्रिटेनिया से विशेष पुलिस टीम ने लंबी पूछताछ की. दोनों ने आधा दर्जन से अधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों ने पुलिस को बताया बोचहां थाना क्षेत्र में छह माह डॉक्टर व बैंक मैनेजर के पुत्र के साथ उन दोनों ने ही लूट पाट की थी. घटना में दोनों छात्र को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. घटना के बाद कई माह तक सुमित अपने गिरोह के सदस्यों के साथ छिप गया था.
वुडलैंड के जूते से हुई पहचान
घटना के बाद विशेष पुलिस टीम पंप मालिक से जानकारी लेने पहुंची थी. छानबीन में पता चला था कि भागने वाला अपराधी ने वुडलैंड का जूता पहन रखा है. जो जूता पंप मालिक ने पहन रखा था, उसी वुडलैंड जूते के बने निशान अपराधियों के थे. दोनों की गिरफ्तारी के समय उनके पास से जूता भी बरामद कर लिया गया है.
राहुल को मिली जमानत
पूर्व में पकड़े गये राहुल को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. नाबालिग होने पर उसे रिमांड होम भेजा गया था. घटना में उसकी संलिप्तता स्वीकार की थी. पुलिस का कहना है कि जमानत मिलने के बाद भी उस पर नजर बनी हुई है.
बाइक लूट में मनीष शामिल
दोनों ने पुलिस को बताया कि पंप लूट की योजना घटना के तीन-चार दिन पूर्व ही बना ली गयी थी. प्लानिंग के तहत ही गिरोह के सदस्य मनीष ने मीनापुर में बाइक लूटा था. उसी बाइक से पंप लूट की घटना को अंजाम देना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement