यह त्रि-सदस्यीय दल कॉलेज का दौरा कर वहां कोर्स शुरू करने के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेगी और पंद्रह दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंपेगी. सीसीडीसी डॉ तारण राय ने बताया कि निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार पर ही कॉलेज में कोर्स शुरू करने पर अंतिम फैसला लिया जायेगा.
Advertisement
नाम जुड़वाने का दूसरा शिविर आज, एमडीडीएम कॉलेज में होगी सुविधाओं की जांच
मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज में एमए इन वूमेन स्टडीज कोर्स इसी सत्र से शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है. विवि प्रशासन ने कॉलेज प्रबंधन के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए तीन सदस्यीय निरीक्षण दल का गठन किया है. इसमें कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय, विवि हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कुमकुम राय व डॉ उपेंद्र मिश्र शामिल […]
मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज में एमए इन वूमेन स्टडीज कोर्स इसी सत्र से शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है. विवि प्रशासन ने कॉलेज प्रबंधन के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए तीन सदस्यीय निरीक्षण दल का गठन किया है. इसमें कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय, विवि हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कुमकुम राय व डॉ उपेंद्र मिश्र शामिल हैं.
गौरतलब है कि राजभवन ने बीते साल अक्तूबर माह में एमए इन वूमेन स्टडीज कोर्स के रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस को मंजूरी दे दी थी. यह सेल्फ फाइनेंस पर आधारित कोर्स होगा. दो वर्षीय इस कोर्स में छात्रओं को भारत में महिलाओं की स्थिति (भूत व वर्तमान), राजनीति में महिलाएं, महिला अधिकार, स्वतंत्रता संग्राम में महिलाएं, भारत के नवजागरण में महिलाओं की भूमिका, महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा व सशक्तिकरण जैसे विषयों के बारे में जानकारी दी जायेगी. यह सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement