कुढ़नी (मुजफ्फरपुर): कमतौल में माओवादियों के हमले में सड़क निर्माण कंपनी गैमन इंडिया को पांच करोड़ के नुकसान की संभावना है. कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार को मौके का जायजा लेने के बाद ये बात कही. कंपनी के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक हमले से सहमे हुये हैं. इनका कहना है कि जिस तरह से हमला हुआ है. वो पूरी तैयारी के साथ था. माओवादियों को इस बात की जानकारी थी कि कंपनी के अधिकारी कैंप में ही हैं, लेकिन संयोग से वो अधिकारियों तक नहीं पहुंच सके. वहीं, हमले के बाद कैंप की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. साथ ही अब यहां रात के समय काम बंद कर दिया गया है. माओवादियों के हमले से कैंप में काम करनेवाले कर्मचारियों में दहशत है.
शनिवार को दिन में एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. इस दौरान उन्होंने कैंप के प्रबंधक को सुरक्षा मुहैय्या कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कंपनी के कर्मियों व अधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पास के बेसिक स्कूल व कमतौल चौक पर जाकर भी छानबीन की. वहां चाय दुकानदार व हनुमान मंदिर के पुजारी से पूछताछ की. हालांकि उनलोगों से कोई जानकारी नहीं मिल सकी. एसएसपी ने इन लोगों से माओवादियों के आने व जाने के बारे में जानकारी ली. कंपनी के गार्ड मनोज कुमार, सचिन कुमार, सुनील कुमार तिवारी व सुरेंद्र सिंह से भी एसएसपी ने जानकारी ली. पूछताछ के बाद एसएसपी लौट गये. एसएसपी के निर्देश पर कैंप में सैप व पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार व फकुली ओपी अध्यक्ष अमान अशरफ भी जांच कर रहे थे.