17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जख्म प्रतिवेदन को ले सदर अस्पताल में हंगामा

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में जख्म प्रतिवेदन बनाने के लिए परिजनों ने जम कर हंगामा किया. हालांकि, अस्पताल कर्मियों के समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए व घायलों को जख्म प्रतिवेदन बन सका. हुआ यू कि मनियारी थाना क्षेत्र के मधौल गांव में जमीन कब्जा को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों शुमक्रवार की सुबह […]

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में जख्म प्रतिवेदन बनाने के लिए परिजनों ने जम कर हंगामा किया. हालांकि, अस्पताल कर्मियों के समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए व घायलों को जख्म प्रतिवेदन बन सका. हुआ यू कि मनियारी थाना क्षेत्र के मधौल गांव में जमीन कब्जा को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों शुमक्रवार की सुबह जमकर मारपीट हुई थी. इसमें दो महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. परिजनों ने तीनों को निजी वाहन से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाये थे. जहां तीनों का इलाज किया गया व एक को भरती भी कर लिया गया.
घायल बिंदेश्वर सहनी के पुत्र विनोद ने बताया कि उसके पिता चार भाई है. घर का बटवारा हो गया है. लेकिन, उसके अभी तक भाइयों के बीच बीच बटवारा का कागजात नहीं बन सका था. इसी को लेकर शुक्रवार विंद्रेश्वर सहनी व अयोध्या सहनी के बेटा के बीच विवाद हो गया. विवाद हाथापाई में बदल गया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गया. इसमें बिंदेश्वर सहनी, ममता देवी व संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. तीनों को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सक ने तीनों का इलाज कर, एक को भरती कर दिया. इधर, घायल के पुत्र विनोद कुमार ने कहा कि उसके चचेरे भाई ने उसका रास्ता बंद कर दिया है.
वहां पक्का पिलर का निर्माण करा दिया है. इसे उनके घर का रास्ता बंद हो गया है. इसी को लेकर विरोध जताया तो राज कुमार सहनी, राम कुमार सहनी, रौशन, राहुल, खुशबू, सविता देवी, रागिनी देवी व निशा लाठी, डंडा व कुदाल लेकर हमला कर दिया. हालांकि, देर शाम तक पीड़ितों का बयान दर्ज नहीं हो सका था.
पैसा दो जख्म प्रतिवेदन तगड़ा बन जायेगा
विनोद ने बताया कि उसके पिता बिंदेश्वर सहनी का सिर फुट गया था. वह खून से लथपथ थे. दर्द से कराह रहे थे. लेकिन, वहां उस समय मौजूद चतरुथवर्गीय कर्मचारी राजू महतो ने तगड़ा जख्म प्रतिवेदन बनाने लिए पैसों की मांग की. बताया कि जितना अधिक पैसा दोगे, प्रतिवेदन उतना ही तगड़ा प्रतिवेदन बनेगा. इसी को लेकर विनोद आग-बबूला हो गये और हंगामा करने लगे. यह देख वहां मौजूद ड्रेसर घायल को इमरजेंसी में इलाज कराया. इलाज होता देख चतरुथवर्गीय कर्मचारी ड्रेसर का डांट फटकार करने लगे. हालांकि, ड्रेसर इलाज के बाद इमरजेंसी से बाहर निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें