– फाइलों की जांच के लिए निगरानी विभाग ने शिक्षा विभाग से मांगा कमरा संवाददाता, मुजफ्फरपुर निगरानी विभाग की ओर से रोज नये फॉर्मेट में नियोजन से जुड़ी जानकारी मांगे जाने के कारण शिक्षा विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार, शनिवार को निगरानी विभाग ने डीपीओ स्थापना विभाग को एक फॉर्मेट उपलब्ध कराया है. इसमें शिक्षक नियोजन कैंप से जुड़ी जानकारी मांगी गयी है. वर्ष 2006 से अबतक किन-किन विद्यालयों में शिक्षक नियोजन कैंप लगा, कैंप के प्रत्येक तिथि की जानकारी मांगी गयी है. दूसरी ओर शिक्षक नियोजन से जुड़े कागजात की जांच करने के लिए निगरानी विभाग ने डीइओ गणेश दत्त झा व डीपीओ स्थापना से संपर्क कर एक कमरा उपलब्ध कराने को कहा है. शनिवार को दिनभर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी खाली कमरे की तलाश में लगे रहे. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर में शिक्षा विभाग के कई कार्यालय हैं. छानबीन के बाद किसी कार्यालय के एक कमरा को निगरानी विभाग को उपलब्ध करा दिया जायेगा. बता दें कि दो दिन पूर्व फॉर्मेट में बदलाव होने के बाद नये सिरे से नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज तैयार किया जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
निगरानी ने शिक्षक नियोजन कैंप की तिथिवार मांगी जानकारी
– फाइलों की जांच के लिए निगरानी विभाग ने शिक्षा विभाग से मांगा कमरा संवाददाता, मुजफ्फरपुर निगरानी विभाग की ओर से रोज नये फॉर्मेट में नियोजन से जुड़ी जानकारी मांगे जाने के कारण शिक्षा विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार, शनिवार को निगरानी विभाग ने डीपीओ स्थापना विभाग को एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement