-देवर ने की मारपीट, मोतीझील की है निशा-2006 में अंडीगोला के राजेश से हुई थी शादी-नगर थाने में दर्ज करायी एफआइआरवरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. दहेज में कार नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने निशा कुमारी के साथ मारपीट की. मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.पिता के पहुंचने के बाद उसकी जान बच सकी. नगर थाने में शुक्रवार को उसने पति राजेश कुमार, देवर रितेश कुमार, राकेश कुमार, रूपेश कुमार व सास कनकलता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दारोगा बानेश्वर किस्कू को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. जानकारी के अनुसार, निशा कुमारी मोतीझील की रहने वाली है. उसकी शादी 2006 में गरीब स्थान अंडी गोला निवासी राजेश कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे. अक्सर दहेज में कार के लिए तंग किया जाने लगा. शादी के दो साल के अंदर वह दो बच्चों की मां बनी. उसके बाद अत्याचार बढ़ गया. उसके साथ मारपीट की जाने लगी. पांच जून की सुबह साढ़े आठ बजे उस पर जानलेवा हमला किया गया. पति का छोटा भाई रितेश ने जान लेने की नीयत से मारपीट की. पेट पर लात-घूंसा से प्रहार किया गया, जिससे काफी चोट लगी. इसी बीच उसके पिता कामेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंच गये, जिससे उसकी जान बच पायी. जख्मी अवस्था में ही उसे लेकर मोतीझील आ गये. निशा का कहना है कि शादी के नौ साल हो चुके है. नौ सालों में वह मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडि़त होती रही है. उसने कहा कि वह ससुराल में सुरक्षित नहीं है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पत्नी ने पति समेत पांच पर करायी प्रताड़ना की प्राथमिकी
-देवर ने की मारपीट, मोतीझील की है निशा-2006 में अंडीगोला के राजेश से हुई थी शादी-नगर थाने में दर्ज करायी एफआइआरवरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. दहेज में कार नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने निशा कुमारी के साथ मारपीट की. मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.पिता के पहुंचने के बाद उसकी जान बच सकी. नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement