– न्यायालय के आदेश पर विशेष निगरानी के महानिरीक्षक करेंगे मामले की जांचमुजफ्फरपुर. निगरानी ब्यूरो के अपर पुलिस निदेशक व अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दर्ज मामले में शुक्रवार को विशेष निगरानी न्यायाधीश एके श्रीवस्तव ने विशेष निगरानी महानिरीक्षक को जांच का आदेश दिया है. विदित हो कि 27 अप्रैल को विशेष निगरानी कोर्ट मुजफ्फरपुर में निगरानी अंवेषण ब्यूरो के डीजी रवींद्र कुमार, एसपी जांच अश्वनी कुमार, इंस्पेक्टर अजीत कुमार के विरुद्ध केस दर्ज हुआ था. मामला अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया था. इन तीनों पर समय से कोर्ट में दर्ज मामले की जांच नहीं करने का आरोप था. इसका खुलासा आरटीआइ के तहत हुआ था. अधिवक्ता सुधीर ओझा निगरानी कोर्ट में कई मामले दर्ज कराये थे. इसकी प्रारंभिक जांच का जिम्मा कोर्ट ने निगरानी एसपी पटना को दिया था, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी अधिवक्ता सुधीर ओझा व अन्य की ओर से दर्ज कराये गये केसों की जांच रिपोर्ट कोर्ट में जमा नहीं किया गया. जबकि, राज्य सरकार ने छह माह के अंदर किसी भी तरह के मामले की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में जमा करने का निर्देश जारी कर चुकी है. इसमें प्रारंभिक जांच के लिए मात्र तीन माह का समय-सीमा निर्धारित है.
Advertisement
अपर पुलिस निदेशक निगरानी ब्यूरो के खिलाफ जांच का आदेश
– न्यायालय के आदेश पर विशेष निगरानी के महानिरीक्षक करेंगे मामले की जांचमुजफ्फरपुर. निगरानी ब्यूरो के अपर पुलिस निदेशक व अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दर्ज मामले में शुक्रवार को विशेष निगरानी न्यायाधीश एके श्रीवस्तव ने विशेष निगरानी महानिरीक्षक को जांच का आदेश दिया है. विदित हो कि 27 अप्रैल को विशेष निगरानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement