मुजफ्फरपुर. पिछले तीन दिनों से गरमी व उमस से लोग बेहाल हैं. पछिया हवा ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. दिनभर लोग पसीने से तरबतर होते रहे. अगले दो-तीन दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि इस दौरान आसमान में कभी-कभी हल्के बादल छा सकते हैं. शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉड किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम व न्यूनतम तापमान 38.8 व 27़.1 डिग्री सेल्सियस रहा. औसत सापेक्ष आर्द्रता 8.0 सुबह में व दोपहर में 41 प्रतिशत रहा. हवा की औसत गति 7. 0 किमी प्रति घंटा रही. औसत तापमान सुबह में 30.3 व दोपहर में 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. ऐसे में लोगों को तेज धूप से बचना चाहिए. पछिया हवा के साथ झुलसाने वाली गरमी पड़ रही है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि पछिया हवा के कारण मौसम शुष्क हो गया है. इससे झुलसाने वाली गरमी पड़ रही है. उत्तर बिहार के जिलों में आसमान प्राय: साफ रहेगा. कभी-कभी हल्के बादल छा सकते हैं. हालांकि आमतौर पर मौसम साफ रहने का अनुमान है. औसतन 8 से 15 किमी प्रति घंटा की गति से पुरबा हवा चलने की संभावना है़ शनिवार को अधिकतम तापमान के 37 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
Advertisement
उमस भरी गरमी से बेहाल हैं लोग
मुजफ्फरपुर. पिछले तीन दिनों से गरमी व उमस से लोग बेहाल हैं. पछिया हवा ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. दिनभर लोग पसीने से तरबतर होते रहे. अगले दो-तीन दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि इस दौरान आसमान में कभी-कभी हल्के बादल छा सकते हैं. शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement