24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र का बनाया एमएमएस

मुजफ्फरपुर: इंटर की एक छात्र के साथ उसके कथित प्रेमी ने पहले यौन शोषण किया. उसे आर्केस्ट्रा में काम करने का दबाव डाला. छात्र के असहमति जताने पर उसके एमएमएस को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी. इतना ही नहीं, छात्र को जला कर मारने का प्रयास भी किया. इस दौरान मोहल्ले वालों को भनक […]

मुजफ्फरपुर: इंटर की एक छात्र के साथ उसके कथित प्रेमी ने पहले यौन शोषण किया. उसे आर्केस्ट्रा में काम करने का दबाव डाला. छात्र के असहमति जताने पर उसके एमएमएस को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी. इतना ही नहीं, छात्र को जला कर मारने का प्रयास भी किया. इस दौरान मोहल्ले वालों को भनक लग गयी. प्रेमी की जम कर पिटाई की गयी. वहीं, पीड़ित छात्र को महिला सामाख्या के हवाले कर दिया गया है. शनिवार को पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथुरापुर टारा गांव के मंतोष कुमार जुलाई में पड़ोसी गांव जितवारपुर की रहनेवाली इंटर की छात्र रोमा (काल्पनिक नाम) को शादी कर नौकरी दिलाने के बहाने घर से भगा लिया. महिला समाख्या में रह रही पीड़ित इंटर की छात्र रोमा ने बताया कि वह मथुरापुर टारा कोचिंग करने जाती थी. वहीं उसका संपर्क उमाकांत साह के पुत्र मंतोष कुमार से हुआ. मंतोष उसे 16 जुलाई को भगाकर मुजफ्फरपुर ले आया. भागने के समय वह घर से 28 हजार रुपये व जेवरात लेकर चली थी. उसे कुछ दिन तक साथ रखने के बाद कथित प्रेमी ने रोमा को पूसा ले जाकर डबल्यू नामक युवक के हवाले कर दिया. वहां उससे ब्यूटी पार्लर में गलत काम करने का दबाव बनाया गया, परंतु वह वहां से भाग कर पुन: अपने प्रेमी मंतोष के पास चली गयी. मंतोष उसे तीन अगस्त तक अमर सिनेमा रोड में एक किराये के मकान में लेकर रखा.

तीन लाख में बेचने का किया प्रयास
किराये के मकान में रहते हुए मंतोष ने राजकपूर नामक युवक के हाथ तीन लाख में उसे बेचने का प्रयास किया, लेकिन रोमा ने विरोध कर दिया. अगले दिन चार अगस्त को मंतोष उसे मालीघाट स्थित एक किराये के मकान में ले आया. मोहल्ले वाले दोनों को पति-पत्नी के रूप में जानते थे. यहां पर उसका न केवल यौन शोषण किया, बल्कि मारपीट भी करने लगा. मंतोष ने यहीं पर रोमा का जबरदस्ती एमएमएस भी बनाया. उस पर आर्केस्ट्रा में काम करने का दबाव डाल रहा था. इसी को लेकर शुक्रवार की सुबह उसके साथ मारपीट की गयी. विरोध करने पर मंतोष ने घर में रखे उसके सर्टिफिकेट सहित अन्य सामान में आग लगा दी. उसने रोमा को भी जलाने का प्रयास किया.

मोहल्ले वाले नहीं आते तो नहीं बचती जान
इसी दौरान शोर मचने पर मोहल्ले वाले एकत्रित हो गये. रोमा से पूरे मामले की जानकारी मिलते ही मंतोष की पिटाई की गयी. अपराधी प्रवृत्ति का मंतोष मौके से पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया. रोमा का कहना था कि पड़ोसी नहीं जुटते, तो उसकी जान नहीं बच पाती. आसपास के लोगों ने महिला सामाख्या को पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल उसे महिला सामाख्या में ही रखा गया है.

जा रहा हूं तुम्हारी जिंदगी से दूर..
रोमा के कमरे से जला हुआ परिचय पत्र के अतिरिक्त साइकिल व तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. यहीं नहीं, मंतोष ने उसके नाम से एक पत्र भी लिखा था. उसने लिखा है कि मेरी प्यारी ..आज तुमने साबित कर दिया कि तुम हमारी नहीं हो सकती. इसके लिए तुम्हारी जिंदगी से दूर जा रहा हूं. मंतोष ने रोमा पर डबल्यू के साथ सच्च प्यार करने व हमारे साथ झूठा प्यार करने की बात लिखी है. उसने लिखा है कि तुम ज्यादा विश्वास उसी पर करती हो, आज से तुमसे मुङो कोई मतलब नहीं है. तुम्हारा मरा हुआ दोस्त मंतोष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें