मुजफ्फरपुर: एमएसकेबी कॉलेज में लड़की के साथ छेड़खानी करते युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक आरडीएस कॉलेज के स्नातक का छात्र है. शुक्रवार की दोपहर बालूघाट में रहनेवाला कुंदन कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने कॉलेज पहुंचा था. कैंपस में प्रवेश करने के दौरान उसे कर्मियों ने रोक दिया. इससे आक्रोशित होकर उसने मोबाइल से फोन कर अपने कुछ साथियों को वहां बुला लिया. फिर कॉलेज कर्मियों के साथ ही मारपीट व गाली-गलौज शुरू कर दी. मुख्य द्वार के समीप हंगामा देख कॉलेज के स्टाफ ने कुंदन कुमार को पकड़ लिया. बाद में मौके पर पहुंची महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने युवक को पुलिस गिरफ्तार कर लिया.
कॉलेज की ओर से मिले आवेदन के आधार पर कुंदन के खिलाफ मारपीट व कैंपस में लड़कियों के साथ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच के क्रम में युवक के मोबाइल से कई लड़कियों का नंबर मिला है.
युवक को बताया मामा
बाद में कुंदन की प्रेमिका ने महिला थानाध्यक्ष सुनीता से मिल कर गिरफ्तार युवक को रिश्ता का मामा बताते हुए छोड़ने का आग्रह भी किया. जब युवक के पिता को बुला कर पूछताछ की गयी तो उन्होंने लड़की को पहचानने से इनकार कर दिया. प्राचार्य डॉ ममता रानी ने कहा कि कैंपस में इस तरह की कोई हरकत बरदाश्त नहीं की जायेगी.