मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा निवासियों ने बुधवार को वैशाली जिला के पटेरी बेलसर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी एक प्रेमी युगल की शादी सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थित में करा दिया. इसके बाद नवविवाहिता को उसके ससुराल सास-ससुर के साथ भेज दिया.
मिश्रौलिया निवासी चंदेव पासवान के पुत्र दीपू पासवान व रोहित पासवान की पुत्री अंजली कुमारी के बीच गत पांच वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अपने-अपने परिवार के साथ हरियाणा में रहते है. 28 मई को दोनों योजना बना कर आनंद विहार से सप्तक्रांति एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर के लिए चले. जो 29 मई को मुजफ्फरपुर पहुंचे.
इसके बाद दीपू पासवान अपने बड़े भाई के ससुराल खबड़ा स्थित मोहन पासवान के घर पहुंची. इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को इस बाबत जानकारी मिली. जहां से अंजली के पिता रोहित पासवान बुधवार सुबह खबड़ा गांव पहुंचे. वहां पहुंच कर अपनी को लड़की को वापस ले जाने की मांग करने लगा. लेकिन, वह जाने से इनकार कर दी.
इसके बाद वह मोहन पासवान के घर पर हंगमा करने लगे. हंगामा होता देख वहां गांव के लोग जुटने लगे. साथ ही मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार ओझा को दी गयी. मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत किया. फिर मामले की जानकारी लड़का के परिजनों को दी गयी. इधर, दोनों के परिजनों के पहुंचने के बाद खबड़ा स्थित शिव मंदिर में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच दोनों की शादी करायी गयी. इस दौरान खबड़ा मुखिया सुधीर कुमार ओझा, शिव मंदिर खबड़ा के अध्यक्ष बॉक्सर बाबा, पंकज कुमार पांडेय, नीरज कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार, मुनचुन सिंह, रवींद्र किशोर ओझा प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
आधार कार्ड से उम्र का किया सत्यापन
ग्रामीणों ने दोनों का आधार कार्ड इंटरनेट से जांच किया. जिसमें पाया गया कि दीपू पासवान का उम्र 22 व अंजली कुमारी 19 वर्ष की निकली. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को बालिग मान लिया और शादी के लिए दोनों के परिजनों पर दबाव बनाया. वहीं, ग्रामीणों के बीच दोनों के उम्र को लेकर मतभेद हो गया. जिसे सिद्ध करने के लिए उम्र का सत्यापन किया गया.