बिजनेस पेज के ध्यानार्थ – एक वर्ष में 1000 रु पये न्यूनतम एवं 1,50,000 रु पये अधिकतम जमा करने की सुविधा- बेटी के 18 वर्ष पूरे होने पर 50 प्रतिशत धनराशि निकालने का प्रावधानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में खाते खुलने शुरू हो गये हैं. इस संबंध में बीओबी के एजीएम बीके सिन्हा ने संबंधित शाखा प्रबंधकों को निर्देश जारी किया है कि वे अधिक से अधिक ग्राहकों को यह योजना लाभ उपलब्ध कराएं. फिलहाल यह योजना क्षेत्र के विभिन्न जिलों में कार्यरत 19 शाखाओं को जारी किया है जहां पीपीएफ खाते के तहत काम हो रहा है. इसमें रामबाग शाखा और तिलक मैदान स्थित मुख्य शाखा शामिल है. बैंक के मार्केटिंग मैनेजर संजीव कुमार भास्कर ने बताया कि बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह बेहतर योजना है. इसके लिए बैंक में 0 से 10 वर्ष की बच्ची खाता खोलना है. एक अभिभावक सिर्फ दो बेटियों का खाता खोल सकते हैं. एक बेटी के बाद दूसरी बार में जुड़वा बेटी होती है तो तीनों का एकाउंट खुलेगा. खाता खुलने की तिथि से अगले 14 वर्ष तक निर्धारित तिथि तक सालाना राशि खाते में जमा होगी. एक साल में कम से कम एक हजार और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा होंगे. 80सी में तहत ग्राहकों को आयकर में छूट उपलब्ध है. बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का पचास प्रतिशत राशि का भुगतान बच्ची की पढ़ाई के लिए निकाला जा सकता है. 21 साल में परिपक्व पर शेष राशि का भुगतान होगा. अगर बच्ची की शादी 18 वर्ष के बाद करनी है तो उस समय जमा राशि निकालने की छूट है.
Advertisement
बीओबी ने शुरू की सुकन्या समृद्धि योजना
बिजनेस पेज के ध्यानार्थ – एक वर्ष में 1000 रु पये न्यूनतम एवं 1,50,000 रु पये अधिकतम जमा करने की सुविधा- बेटी के 18 वर्ष पूरे होने पर 50 प्रतिशत धनराशि निकालने का प्रावधानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में खाते खुलने शुरू हो गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement