नगर विकास एवं आवास विभाग ने जी प्लस टू आकार के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए 2.03 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. फर्नीचर पर खर्च के लिए विभाग अलग से राशि मुहैया करायेगा. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस माह के अंत तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर जुलाई माह में हर हाल में काम शुरू कर दिया जायेगा.
Advertisement
जुलाई से बनेगा नगर निगम का प्रशासनिक भवन
मुजफ्फरपुर: एक माह के अंदर नगर निगम कई सालों से लंबित तीन छोटे-बड़े प्रोजेक्ट शुरू करेगा. इसमें नगर निगम के प्रशासनिक भवन का निर्मा़, मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम व कंपनीबाग एमआरडीए स्थित टाउन हॉल का जीर्णोद्धार शामिल है. पिछले कई माह से अधीक्षण अभियंता के पास निविदा परिमाण विपत्र (बीओक्यू) की मंजूरी के लिए संचिका […]
मुजफ्फरपुर: एक माह के अंदर नगर निगम कई सालों से लंबित तीन छोटे-बड़े प्रोजेक्ट शुरू करेगा. इसमें नगर निगम के प्रशासनिक भवन का निर्मा़, मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम व कंपनीबाग एमआरडीए स्थित टाउन हॉल का जीर्णोद्धार शामिल है. पिछले कई माह से अधीक्षण अभियंता के पास निविदा परिमाण विपत्र (बीओक्यू) की मंजूरी के लिए संचिका लंबित थी. अब इसको मंजूरी मिल गयी है.
सालों से मरम्मत के अभाव में जजर्र हो चुके मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम के जीर्णोद्धार पर निगम 1.52 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसका स्टीमेट तैयार किया जा चुका है. अगले सप्ताह इसकी तकनीकी स्वीकृति के लिए अधीक्षण अभियंता के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसमें हॉल की मरम्मत के साथ साउंड सिस्टम, प्रोजेक्टर, आधुनिक बाथरू म आदि की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा कंपनीबाग स्थित टाउन हॉल के जीर्णोद्धार पर भी निगम 33 लाख रुपये खर्च करेगा. इसके लिए स्टीमेट तैयार किया गया है.
इन तीनों प्रोजेक्ट को जुलाई माह में शुरू कराने की योजना है. प्रशासनिक भवन के बीओक्यू की मंजूरी मिल गयी है. टेंडर निकाल कर अब काम शुरू होगा. इसके अलावा आम्रपाली ऑडिटोरियम व टाउन हॉल के जीर्णोद्धार पर भी करीब पौने दो करोड़ रुपये खर्च होंगे.
हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement