Advertisement
एटीएम को उखाड़कर ले भागने का प्रयास, प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के नाराणपुर शेरपुर सनसाइन स्कूल के पास लगे एसबीआइ के एटीएम को चोरों ने उखाड़ कर ठेला पर लाद कर ले जाने का प्रयास किया. गाड़ी पर कुछ लादने की आवाज सुनकर जब मकान मालिक की नींद खुल गयी तो सारा माजरा देख उन्होंने शोर मचाया. इस पर चोर एटीएम मशीन […]
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के नाराणपुर शेरपुर सनसाइन स्कूल के पास लगे एसबीआइ के एटीएम को चोरों ने उखाड़ कर ठेला पर लाद कर ले जाने का प्रयास किया. गाड़ी पर कुछ लादने की आवाज सुनकर जब मकान मालिक की नींद खुल गयी तो सारा माजरा देख उन्होंने शोर मचाया.
इस पर चोर एटीएम मशीन को बीच सड़क पर फेंक कर ठेला लेकर शेरपुर गांव की ओर भाग गये. मकान मालिक ने इसकी सूचना एसबीआइ एटीएम विभाग को दी. इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि शेरपुर गांव निवासी उदय नारायण सिंह अपने घर सोये थे. सोमवार को तड़के करीब तीन बजे कमरे के बाहर से जोरदार आवाज आयी और उनकी नींद खुल गयी. उन्होंने बाहर जाकर देखा कि दो-तीन युवक एक ठेला पर एटीएम मशीन को लाद रहे थे. इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. उनके घर के बगल में एक समारोह चल रहा था.
शोर सुनकर वहां से दर्जनों लोग जब बाहर आये तो तीनों युवक ठेला लेकर मौके से फरार हो गये. इसके बाद एसबीआइ के एटीएम विभाग को घटना की सूचना दी गयी.
सुबह पांच बजे पहुंचे एनसीआरए के इंजीनियर राहुल कुमार व एटीएम विभाग के उदय नारायण सिंह ने मामले की छानबीन की. उन्होंने पाया कि चोर मशीन से रुपये निकालने में नाकाम रहे. इस बाबत राहुल कुमार ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है.
चोरों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरे पर लगाया गोबर
चोरों ने सीसीटीवी कैमरा से बचने के लिए एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरा को गोबर लगाकर ढंक दिया. इसके बाद मशीन को उखाड़ने का काम किया. बताया जाता है कि चोरों ने अपना मुंह कपड़े से ढंक रखा था. मकान मालिक ने बताया कि छह माह पूर्व भी एटीएम से चोरों ने बैटरी चोरी करने का प्रयास किया था. उस समय भी उन्हें नाकामी है हाथ लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement