अध्यक्षता कर रहे श्री कुमार ने बताया कि कैंप का संचालन राष्ट्रीय युवा योजना के निदेशक एवं गांधीवादी विचारक डॉ एसएन सुब्बाराव स्वयं करेंगे. वे 9 जून को लिच्छवि एक्सप्रेस से सीतामढ़ी के लिए गुजरेंगे.
उनके साथ देशभर के करीब तीन सौ भाई-बहन होंगे. बैठक में संजय कुमार प्रधान, रजनीश कुमार झा, कुंदन कुमार, सोनू सरकार, विजया लक्ष्मी, विजय प्रशांत, पंकज कुमार सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. संचालन सचिव मुकेश चंद्र झा और धन्यवाद ज्ञापन विकास कुमार रंजन ने किया.