मुजफ्फरपुर: बैरिया फीडर बुधवार को पांच घंटे तक ब्रेक डाउन में फंसा रहा. इससे बीस हजार से अधिक की आबादी प्रभावित रही. शाम चार बजे अचानक से एक जोर का धमाका हुआ व बैरिया फीडर से आपूर्ति ठप हो गई. इसे रात के नौ बजे जाकर सही किया गया. लेकिन बैरिया फीडर से जुड़े दो ट्रांसफॉर्मर के लाइन में जंफर कट जाने से आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी. रात होने से काम नहीं हो सका. इससे तीन सौ से अधिक लोगों को रात ऊमस में गुजारनी पड़ी.
इधर, शाम करीब दो घंटे तक एमआइटी फीडर तकनीकी खराबी से बंद रहा. ऐसे में एमआइटी व सिकंदरपुर फीडर से जुड़े इलाके में दो घंटे तक बिजली गुल रही. करीब छह बजे फॉल्ट सही हुआ, तो बिजली आपूर्ति बहाल हुई. इधर, रामदयालु ग्रिड से 60 व एसकेएमसीएच ग्रिड से 30 मेगावाट की आपूर्ति होती रही. इसको लेकर दो-दो घंटे के लोडशेडिंग पर सभी फीडरों को आपूर्ति की जाती रही.
जेल रोड और भोला चौक पर रोज उड़ता है फेज
बीती रात चंदवारा में जेल रोड व भोला चौक स्थित ट्रांसफॉर्मर का फेज उड़ने के कारण बिजली गुल थी. स्थानीय रमेश कुमार, सुनीता देवी, शांति कुमारी व असगर हुसैन ने बताया कि यहां रोज-रोज शाम को फेज उड़ता है. हमलोग जेई को फोन करते हैं, तो वे फोन नहीं उठाते. मंगलवार रात जब हमलोग निजी मिस्त्री के पास पहुंचे, जो जेई के अंडर में काम करते हैं, तो उसने मना कर दिया.