28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य के घर छह लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर: एसआरएपी कॉलेज के प्राचार्य हरि नारायण ठाकुर के घर चोरी हुई है. बेला थाना क्षेत्र के नागेंद्र नगर लेन नंबर एक में शुक्रवार की रात चोरों ने घर में घूस का करीब साढ़े छह लाख की संपत्ति उड़ा ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने एक दर्जन अटैची को घर से कुछ […]

मुजफ्फरपुर: एसआरएपी कॉलेज के प्राचार्य हरि नारायण ठाकुर के घर चोरी हुई है. बेला थाना क्षेत्र के नागेंद्र नगर लेन नंबर एक में शुक्रवार की रात चोरों ने घर में घूस का करीब साढ़े छह लाख की संपत्ति उड़ा ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने एक दर्जन अटैची को घर से कुछ दूर खाली जमीन में फेंक दिया. इस बाबत प्राचार्य हरि नारायण ठाकुर बेला थाना में आवेदन दिया है. इधर, पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए बेला थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. फिलहाल उसे पूछताछ की जा रही है. मूल रूप से सीतामढ़ी मेजरगंज के रहने वाले हैं प्राचार्य श्री ठाकुर.
उन्होंने बताया कि 28 मई को उनकी नतीनी की शादी थी, जो उनके आवास से ही संपन्न हुई है. इसके लिए उन्होंने किराये पर विवाह भवन लिया था. शुक्रवार को नतिनी की विदाई की गयी. इसके बाद घर के सभी लोग थक गये थे. जल्द ही सो गये. दो रूम खुला हुआ ही था. रात में चोर छत से घर में घुसे व आसनी से दोनों कमरे में रखा गया सभी सामन ले गये. सुबह चार बजे नींद खुली तो मेन गेट खुला देख चौक गया. घर के लोगों को जगाया और तलाशी ली तो पता चला कि बेटी के कमरे से साढ़े चार लाख रुपये का गहना, डेढ़ लाख रुपये की कीमती साड़ी, हैंडी कैम व अन्य सामन गायब मिला. इधर, गृह स्वामी ने विवाह में खाना बनाने आये रसोईयों पर इस बाबत आशंका जताया है. इधर, बेला थाना पुलिस ने एक संदिग्ध को चोरी के बाबत हिरासत में लिया है.
प्राचार्य ने बताया कि उनका मकान तीन मंजिला है. साथ ही कुछ निर्माण करना बाकी है. इस बाबत घर के बाहर कुछ बांस-बल्ला रखा गया था. उसी बांस का सीढ़ी बना कर चोर छत पर चढ़ गये. जब नीचे पहुंचे तो सीढ़ी रूम खुला हुआ था. उन्होंने बताया कि भूकंप के बाद से मेन गेट में ताला नहीं लगाते थे.
श्री ठाकुर ने बताया के चोरी की सूचना देने सुबह छह बजे उनका लड़का थाना गया था. पुलिस मौके पर पहुंचने के बजाये उसे आवेदन लेकर आने को बोल कर लौटा दिया.
घटनास्थल से मिला तौलिया
मौके पर मामले की जांच के लिए पहुंची बेला थाना पुलिस को एक बड़ा तौलिया मिला. उसमें मसाला व सब्जी का दाग लगा हुआ था. वहीं, घर के लोगों का कहना था कि यह तौलिया किसी रसोईया का ही है. उनके परिवार के लोग इस तरह के तौलिया उपयोग नहीं करते. गृह स्वामी का यह भी कहना है कि कैलाश विवाह भवन में सीसीटीवी कैमरा लगा है. उसकी जांच के दौरान उक्त तौलिया एक रसोइयां के कंधे पर देखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें