– ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव ने डीएम से मांगी रिपोर्ट – हाईकोर्ट ने मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की है- कुढ़नी के मोहम्मदपुर मुबारक पंचायत का मामला उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमनरेगा लोकपाल की अनुशंसा पर कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण विकास विभाग ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. विभाग के विशेष सचिव ने डीएम को पत्र लिख कर लोकपाल की अनुशंसा पर हुई कार्रवाई (एक्शन टेकन रिपोर्ट) का ब्यौरा मांगा है. सचिव ने कहा है कि लोकपाल की ओर से लिये गये निर्णय पर कार्रवाई नहीं होने से उच्च न्यायालय में याचिका दायर हो रही है. न्यायालय से मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की गयी है. कुढ़नी के मोहम्मदपुर मुबारकपुर पंचायत में मनरेगा से संबंधित अनियमितता व फर्जी योजना के नाम राशि की बंदरबांट करने के मामले में अबतक दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने के संबंध में भी जानकारी मांगी गयी है. इसी तरह लोकपाल की ओर से दिये गये अन्य फैसले का हवाला देते हुए शीघ्र विभाग को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है, ताकि कार्रवाई के संबंध में हाईकोर्ट को अवगत करये जाये. बताया गया है कि हाईकोर्ट से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि मनरेगा लोकपाल ने प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग को जानकारी दी थी कि उनके स्तर से मनरेगा योजना में शिकायत की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं होती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लोकपाल की अनुशंसा पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई
– ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव ने डीएम से मांगी रिपोर्ट – हाईकोर्ट ने मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की है- कुढ़नी के मोहम्मदपुर मुबारक पंचायत का मामला उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमनरेगा लोकपाल की अनुशंसा पर कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण विकास विभाग ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. विभाग के विशेष सचिव ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement