17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्ट्स में जबरदस्त सफलता जिले के 90.60 छात्र सफल

मूल खबर…लड़कियों का दबदबा कायम – प्रथम व द्वितीय दोनों श्रेणी में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा – रिकॉर्ड सफलता पर झूम उठे छात्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिले के छात्र-छात्राओं को आर्ट्स में जबरदस्त सफलता मिली है. पिछले सारे रिकॉर्ड […]

मूल खबर…लड़कियों का दबदबा कायम – प्रथम व द्वितीय दोनों श्रेणी में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा – रिकॉर्ड सफलता पर झूम उठे छात्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिले के छात्र-छात्राओं को आर्ट्स में जबरदस्त सफलता मिली है. पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कुल 90.60 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इसमें एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. लड़कियों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. आकड़ों पर गौर करें तो प्रथम व द्वितीय श्रेणी से लेकर ओवरऑल परिणाम में लड़कियों ने अपना दबदबा कायम किया है. आकड़ों के अनुसार इंटरमीडिएट आर्ट्स में जिले में ओवर ऑल रिजल्ट में जहां 89.68 प्रतिशत छात्र पास हुए, वहीं 91.21 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं. आर्ट्स में जिले से कुल 19,081 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 17288 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. अपराह्न तीन बजे के करीब जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ, शहर के साइबर कैफे में छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे. नेट स्लो होने से परिणाम जानने में छात्रों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि शाम चार बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. जिले में आर्ट्स के रिजल्ट का आकड़ा – कुल 19081 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. – कुल 17288 परीक्षार्थी हुए पास – लड़कियों की संख्या – 11412- लड़कों की संख्या – 7669- कुल 6951 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से हुए पास- प्रथम श्रेणी में 1987 लड़के व 4964 लड़कियां शामिल – द्वितीय श्रेणी में 4349 लड़के व 5119 लड़कियों ने पायी सफलता – तृतीय श्रेणी में 498 लड़के व 278 लड़कियां हुई पास – फेल – 1718 – निष्कासित – 19 – अनुपस्थित – 552- पेंडिंग – 56

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें