वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरहरिसभा चौक के समीप कल्याणी बाड़ा मुहल्ले में बिजली का तार अधिक लोड होने के कारण टूट कर गिर गया. मुहल्ले के लोगों के बीच काफी अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर आवागमन जारी था. बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस बाद, शेखर सिनेमा ट्रांसफॉर्मर से जुड़े मुहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित है. यहां के उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली के कॉल सेंटर पर फोन करने पर केवल बात होती है काम नहीं होता है. उपभोक्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मुहल्ले में एक बड़ा साड़ी शोरू म खुला है. उसमें 65 केवी लोड है. करीब दो दर्जन से अधिक एसी लगी है. अधिक लोड होने के कारण 20 मई को भी फ्यूज उड़ गया था. हर दिन फ्यूज उड़ने की समस्या बनी रहती है. इधर, इस घटना से करीब सात सौ घरों में बिजली नहीं है. बिजली कंपनी कंपनी ने फेज जोड़ने की पहल की, लेकिन अभी भी बिजली नहीं है. केदारनाथ वाले ऑफिस में कोई कर्मी रहता नहीं है, इसलिए काफी परेशानी है. मुहल्लावासी डीएम को अल्टीमेटम देंगे. बिजली आपूर्ति सही करने की गुहार लगायेंगे. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी के बिजनेस हेड संजय कुमार ने बताया कि यहां तीन पोल का तार ही बदल देंगे. इसके लिए लोगों को निर्देश दे दिया गया है. लोड है तो यहां पर 315 केवी का ट्रांसफॉर्मर भी दिया गया है. लोगों को परेशान होने की जरू रत नहीं है.
Advertisement
कल्याणी बाड़ा मेंे टूटा बिजली तार, आपूर्ति ठप
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरहरिसभा चौक के समीप कल्याणी बाड़ा मुहल्ले में बिजली का तार अधिक लोड होने के कारण टूट कर गिर गया. मुहल्ले के लोगों के बीच काफी अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर आवागमन जारी था. बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस बाद, शेखर सिनेमा ट्रांसफॉर्मर से जुड़े मुहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित है. यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement