– श्रम संसाधन विभाग के सचिव ने डीएम को लिखा पत्र – कहा, डीकेएम कार्ड का नहीं हो रहा उपयोग – अबतक बना सिर्फ 45 हजार स्मार्ट कार्ड उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त इलाज पर ग्रहण लगता दिख रहा है.अधिकारियों के शिथिलता के कारण इलाज तो दूर बीपीएल स्मार्ट कार्ड ही नहीं बना है. स्थिति यह है स्मार्ट कार्ड से इलाज के लिए अब तक सिर्फ 45 हजार कार्ड ही बना है. इधर स्वास्थ्य योजना के कछुए की गति पर श्रम संसाधन विभाग के सचिव ने डीएम अनुपम कुमार को पत्र लिख कर नाराजगी जतायी है. स्मार्ट कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश देते हुए बताया है कि आरजीएसवाई योजना के तहत एक मार्च 2015 से बीपीएल का मुफ्त इलाज होना था. लेकिन चिंताजनक स्थिति है यह है कि जिले में दस प्रतिशत लोगों का कार्ड तैयार नहीं हुआ है. यह भी बताया गया है कि बीमा प्रदाता कंपनी की ओर से शिकायत मिल रही है कि कार्ड बनवाने में एफकेओ से सहयोग नहीं मिल रहा है. वहीं एक डीकेएम कार्ड के उपयोग होने से पर्सनलाइजेशन काफी धीमा है, जबकि डीकेएम के पास दो मास्टर कार्ड उपलब्ध है. योजना से जुड़े 10 अस्पताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दस निजी अस्पतालों का अंतिम रुप से चयनित कर लिया है. बता दें कि बीमा योजना से संबद्ध होने के लिए करीब तीन दर्जन अस्पतालों के आवेदन डीकेएम कार्यालय में आये हुए हैं. सिविल सर्जन से रिपोर्ट नहीं आने के कारण इन अस्पतालों को अब तक संबद्ध नहीं किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्मार्ट कार्ड से नहीं शुरू हुआ इलाज, सचिव ने जतायी नाराजगी
– श्रम संसाधन विभाग के सचिव ने डीएम को लिखा पत्र – कहा, डीकेएम कार्ड का नहीं हो रहा उपयोग – अबतक बना सिर्फ 45 हजार स्मार्ट कार्ड उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त इलाज पर ग्रहण लगता दिख रहा है.अधिकारियों के शिथिलता के कारण इलाज तो दूर बीपीएल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement