24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलाक की पेशी को आ रही महिला की हत्या

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी: मेहसी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार सुबह बच्ची देवी उर्फ अनीता देवी को उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति ट्रेन से उतर कर फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गया़ महिला को दो गोली लगी है. एक गोली सीने व दूसरी कमर […]

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी: मेहसी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार सुबह बच्ची देवी उर्फ अनीता देवी को उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति ट्रेन से उतर कर फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गया़ महिला को दो गोली लगी है. एक गोली सीने व दूसरी कमर के ऊपरी हिस्से में लगी. सूचना पर ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ की टीम ने बोगी नंबर 7इसी92413 में पहुंच कर घायल महिला को पीएचसी में भरती कराया. बाद में डॉक्टरों ने मोतिहारी रेफर कर दिया़ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
महिला ने मरने से पहले बापूधाम जीआरपी में तैनात महिला पुलिस अधिकारी को बयान दिया है. इसमें पति महेश भगत को आरोपति किया है. जीआरपी थानाध्यक्ष सरयुग राम ने बताया कि मृतका की छोटी बहन के पति लालबाबू प्रसाद कुशवाहा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना की सूचना पर रेल एसपी विनोद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बताया जाता है कि मधुबन के लोहरगांवा के रहने वाले महेश भगत व उसकी पत्नी बच्ची देवी के बीच पिछले सात साल से दहेज उत्पीड़न व भरण-पोषण का मुकदमा मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालय में चल रहा है. बुधवार सुबह बच्ची देवी मुजफ्फरपुर कोर्ट में गवाही देने जाने के लिए चकिया में इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ी. महेश हत्या की पूरी प्लानिंग के साथ उस ट्रेन में ही सवार था़ ट्रेन मेहसी स्टेशन पर रुकने ही वाली थी कि स्टेशन व गुमटी संख्या 131 के बीच महेश अपने एक साथी के साथ पिस्टल लेकर बोगी में पहुंचा. बच्ची देवी को ताबड़तोड़ दो गोलियां मारने के बाद दोनों ट्रेन से उतर गये. कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर स्टेशन के बाहर पहले से खड़ी दो बाइक पर सवार होकर दोनों फरार हो गये. स्टेशन के बाहर महेश के दो साथी अपाची व पैशन प्रो बाइक लेकर पहले से इंतजार में खड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें