मुजफ्फरपुर: फोकानिया की परीक्षा के अंतिम दिन रमेश रानी बालिका विद्यालय के बाहर अभिभावकों के दो पक्षों के आमने-सामने आने से अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर नगर पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष के लोग वहां से खिसक गये.
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के दौरान छात्रएं आपस में भिड़ गयी थी. छात्राओं ने एक दूसरे पर ब्लेड चलाया था. इस घटना के दौरान कुछ छात्रएं घायल भी हुई थी. उक्त घटना को लेकर परीक्षा के अंतिम दिन बुधवार को अभिभावकों का दो पक्ष केंद्र के बाहर जमा था. केंद्र पर तैनात पुलिस ने नगर थानाध्यक्ष को सूचना दी कि केंद्र के बाहर अभिभावकों का दो पक्ष जमा है. इनके बीच मारपीट होने की आशंका है. सूचना पर जमादार राम विजय दूबे के साथ पुलिस बल केंद्र पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष धीरे-धीरे वहां से खिसक गये. परीक्षा समाप्त होने पर पुलिस की निगरानी में छात्रओं को केंद्र से बाहर निकाला गया. हालांकि किसी पक्ष की ओर से उक्त मामले को लेकर थाने में शिकायत नहीं दर्ज की गयी है.
रमेश रानी बालिका विद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक नवीन कुमार झा ने बताया कि दो दिन पूर्व केंद्र के बाहर आपस में छात्रएं आपस में भिड़ गयी थीं. इसी को लेकर परीक्षा के अंतिम दिन केंद्र के बाहर अभिभावक जमा थे. पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो गयी.