24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री सुविधा के लिए नौ नयी ट्रेनें चलायी गयीं : मित्तल

मुजफ्फरपुर. यात्री सुविधा के लिए वर्ष 2014-15 में नौ नयी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. 42 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, तीन ट्रेनों का विस्तारीकरण, नौ ट्रेनों में स्थायी रूप से 34 डिब्बे तथा विभिन्न ट्रेनों में अस्थायी रूप से 451 डिब्बे लगाये गये. अप्रैल 2015 में पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के […]

मुजफ्फरपुर. यात्री सुविधा के लिए वर्ष 2014-15 में नौ नयी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. 42 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, तीन ट्रेनों का विस्तारीकरण, नौ ट्रेनों में स्थायी रूप से 34 डिब्बे तथा विभिन्न ट्रेनों में अस्थायी रूप से 451 डिब्बे लगाये गये. अप्रैल 2015 में पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 859 बेंच, शेड (छोटे एवं बड़े), 206, पंखे 1266, 22 नये शौचालय, पांच नये एस्केलेटर, पटना, धनबाद व मुजफ्फरपुर में नये रिटायरिंग रूम, उन्नयनीकृत वेटिंग हॉल, 21 स्टेशन पर नये डिजिटल डिस्प्ले लगाये गये. उक्त बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहीं. उन्होंने कहा कि इसी तरह 322 कोचों में बॉयो टॉयलेट, 22 स्टेशनों पर एनटीइएस स्टेशनों पर सीसीटीवी व ऑल इंडिया पैसेंजर हेल्प लाइन 138 की शुरुआत की गयी है. गाड़ी संख्या 12569 व 70 गरीब रथ एक्सप्रेस में ई-कैटरिंग सुविधा की शुरुआत व बेस किचन बनाने के लिए नौ जगहों की पहचान की गयी है. इसी तरह 15 स्टेशनों पर मिल्क स्टॉल तीन फूड प्लाजा व एक फास्ट फूड यूनिट खोला गया है. टिकट सेवा में सुधार करते हुए चार यूटीएस सह पीआरएस, दो यूटीएस, छह जेटीबीएस, 63 एसटीबीएस स्थापित किया गया. सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ कोटा में वृद्घि, विजुअल चैलेंजड के लिए ई टिकटिंग को और अधिक फ्रेंडली बनाया गया तथा एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद विकलांग व्यक्ति को हमेशा के लिए रियायती ई-टिकट प्राप्त करने के लिए आई कार्ड का प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें