21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोस्ट वांटेड सद्दाम समेत दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल सीएस कार्यालय के समीप से कर्मचारियों की बाइक चोरी करते हुए दो अपराधियों को सदर अस्पताल कर्मचारियों ने दबोच लिया. दोनों की जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद सीएस कार्यालय के एक कमरे में बंधक बना लिया. नगर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद कर्मचारियों ने अपराधियों को पुलिस […]

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल सीएस कार्यालय के समीप से कर्मचारियों की बाइक चोरी करते हुए दो अपराधियों को सदर अस्पताल कर्मचारियों ने दबोच लिया. दोनों की जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद सीएस कार्यालय के एक कमरे में बंधक बना लिया. नगर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद कर्मचारियों ने अपराधियों को पुलिस के हवाले किया. चोरों की पहचान माड़ीपुर निवासी मो. सद्दाम व दार्जीलिंग निवासी रिकी कुमार के रूप में की गयी है.
मीनापुर बहादूरपुर गांव निवासी राजेश कुमार अपनी भाभों को सदर अस्पताल के चिकित्सक से इलाज कराने लाये थे. अस्पताल परिसर में ही राजेश के एक रिश्तेदार की चाय की दुकान है. वह वहीं अपनी बाइक लगाकर चिकित्सक से मिलने चला गया. जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक वहां नहीं थी. इस बाबत कई लोगों से राजेश ने पूछा. तभी उसे जानकारी मिली कि उक्त गाड़ी पर एक लड़की व दो लड़का बैठा था. कुछ देर पहले उसी में से एक लड़का उक्त बाइक को यहां से ले गया है. साथ ही उक्त व्यक्ति ने उसे लड़की की पहचान भी बतायी. जब अस्पताल परिसर में लड़की को खोजा गया था तो वह वहां मिल गयी. सभी उसे पूछताछ करने लगे. लेकिन, लड़की ने लोगों को संतोषजनक जानकारी नहीं दी.

वहीं, एक खड़ी पताही निवासी मदीना खातून ने लोगों को समझा-बुझाकर वहां से उसे भगा दिया. इसके बाद लोग और उग्र हो गये व मदीना खातून को ही बंधक बना लिया. साथ ही फरार लड़की को बुलाने के लिए हंगामा और महिला के साथ मारपीट पर उतारू हो गये. इसके बाद महिला ने उक्त लड़की को सदर अस्पताल बुलाने को राजी हो गयी. कुछ देर के बाद माड़ीपुर निवासी मो. सद्दाम व उक्त लड़की वहां पहुंची. इसी दौरान सीएस कार्यालय के पास एक युवक कर्मचारी के बाइक लॉक तोड़ते हुए देखा गया. उसे कर्मचारियों ने दबोच लिया. पूछताछ के दौरान जानकारी मिला की. यह लड़का भी उन दोनों के साथ ही है. यही राजेश का बाइक चोरी की है. हालांकि, बाइक बरामद नहीं हो सका है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, मो. सद्दाम शहर का मोस्ट वांटेड बाइक चोर है. कई मामलों में जेल भी जा चुका है.

चोरी में महिला व लड़की ने की मदद
बताया जाता है कि बाइक चोरी होने से पहले उस बाइक पर लड़की बैठी थी. उसके साथ में दो लड़का भी था. जिसमें से एक लड़का राजेश के बाइक की चोरी कर फरार हो गया. इसके अलाव मामले में लड़की को लोगों ने दबोच लिया. इस पर पताही की एक महिला ने उसे वहां से भगा दिया. हालांकि, कर्मचारियों की समझ बुझ की वजह से दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें