वहां सरकार विरोधी व होमगार्ड एकता का नारा लगाया. धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गृह रक्षकों की मांग को माना था. लेकिन, नीतीश कुमार की सरकार ने इसे निरस्त कर दिया. इस फैसला निंदनीय है. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री कैबिनेट के द्वारा पारित फैसलों की भी चर्चा किया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को उनकी मांगों को पूरा कर देना चाहिए. यह फैसला गरीब हित में होता. गृह रक्षक गुरूवार को डीएम अनुपम कुमार का घेराव करेंगे का फैसला लिया है. इस दौरान पूर्व केंद्रीय संघ सदस्य भगेलु राय, वीरेंद्र सिंह, शंभु ओझा, कमल साह, धीरेंद्र कुंवर, वेद प्रकाश शर्मा समेत दर्जनों गृह रक्षकों ने सभा को संबोधित किया.