मुजफ्फरपुर: संदेहास्पद स्थिति में पत्नी की मौत के बाद उसका शव जलाने में सांसद आदर्श पंचायत यजुआर पश्चिमी के मुखिया भोगेंद्र सहनी फंस गये हैं. कटरा थानाध्यक्ष रामबालक यादव के बयान पर मुखिया सहित दस लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर पश्चिमी के मुखिया भोगेंद्र सहनी की पत्नी की मौत गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मुखिया के गांव पहुंची. पूछताछ में पता चला कि शव को लेकर लोग श्मशान घाट पर गये हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर एक हजार से अधिक लोग जमा थे. मृतका के पिता कैलाश सहनी का कहना था कि उनकी बेटी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. शव को जल्दी जला दो. इसी बीच दूसरे रिश्तेदारों ने पुलिस को कहा कि आप बिना बुलाये क्यों आ गये हैं. इस बात पर थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करना उचित नहीं है. आपलोग शव का पोस्टमार्टम कराइए. लेकिन उनकी बात सुनने को कोई तैयार नहीं था. थानाध्यक्ष ने देखा कि मृतका के गरदन पर खरोंच के निशान था. लोगों के आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष लौट गये.
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जलाने पर मृतका के पिता कैलाश सहनी, पति भोगेंद्र सहनी, भाई अवधेश सहनी, बाबूलाल सहनी, ससुर सुदेश सहनी, राम नारायण सहनी, उपमुखिया बाबूजी सहनी, हरेंद्र सहनी, अशोक महतो व लाल सहनी पर थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.