वही नगर डीएसपी ने भी जेल में हुए बवाल के बारे में बताया. डीएसपी के साथ बैठक कर उन्होंने सभी शहरी थानाध्यक्षों को बुलाया. अहियापुर थानेदार से मुखिया राधा देवी हत्याकांड के बारे में पूछताछ कर कई निर्देश दिये. एसएसपी ने कहा कि जल्द ही इस कांड का उदभेदन कर लिया जायेगा. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस को ठोस सुराग हाथ लगे है. मिठनसराय माधोपुर डकैती कांड में दो डकैतों के पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद कहा कि इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर, मिठनपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह व ब्रrापुरा थानाध्यक्ष अभिषेकर रंजन उपस्थित थे.
Advertisement
एसएसपी ने की मुखिया हत्याकांड की समीक्षा
मुजफ्फरपुर: एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने एक हफ्ते की छुटट्ी के बाद सोमवार को फिर से पदभार ग्रहण कर लिया. ज्वाइन करते ही उन्होंने सभी डीएसपी के साथ बैठक की. बैठक में सभी से उनके क्षेत्र के एक हफ्ते में हुए प्रमुख कांडों के बारे में जानकारी ली गयी. डीएसपी पूर्वी मुतफिक अहमद से मीनापुर […]
मुजफ्फरपुर: एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने एक हफ्ते की छुटट्ी के बाद सोमवार को फिर से पदभार ग्रहण कर लिया. ज्वाइन करते ही उन्होंने सभी डीएसपी के साथ बैठक की. बैठक में सभी से उनके क्षेत्र के एक हफ्ते में हुए प्रमुख कांडों के बारे में जानकारी ली गयी. डीएसपी पूर्वी मुतफिक अहमद से मीनापुर पानापुर में हुए पिंटु हत्याकांड के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद फरार दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.
नगर डीएसपी से मिले ग्रामीण
राधा देवी की हत्या में सोमवार को हरदी के दर्जनों ग्रामीण नगर डीएसपी से मिल कर बारीकी से पूरे मामले की छानबीन करने का आग्रह किया. उनका कहना था कि चारों नामजद अभियुक्त को फंसाया गया है. घटना के समय का उनका मोबाइल का टावर लोकेशन लेकर छानबीन की जा सकती है. ग्रामीणों ने सभी अभियुक्तों के मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement