29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत गोष्ठी में 80 शोधार्थियों ने पढ़े शोध पत्र

डॉ रामजी मेहथा संस्कृत कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय सेमिनार का समापनमुजफ्फरपुर . राष्ष्ट्रीय संस्क्ृत संस्थान की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत गोष्ठी के अंतिम दिन 80 प्रतिभागियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किया. मालीघाट स्थित डॉ रामजी मेहथा संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हालैंड के प्रतिभागी ने संस्कृत के प्रति अपनी […]

डॉ रामजी मेहथा संस्कृत कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय सेमिनार का समापनमुजफ्फरपुर . राष्ष्ट्रीय संस्क्ृत संस्थान की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत गोष्ठी के अंतिम दिन 80 प्रतिभागियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किया. मालीघाट स्थित डॉ रामजी मेहथा संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हालैंड के प्रतिभागी ने संस्कृत के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मेरा जीवन संस्कृत को समर्पित है. संगोष्ठी की संयोजिका डॉ सुमन कुमारी ने कहा कि वैश्वीकरण के युग में आज भी संस्कृत शोधार्थियों की संख्या पर्याप्त है. बस जरूरत इस बात की है कि संस्कृत को राजकीय संरक्षण मिले. सहसंयोजक डॉ अंबुज कुमार चौधरी ने कहा कि वैदिक क्षेत्र में ऐसे निहित तत्व अवश्य हैं जिसके कारण संगोष्ष्ठी सफल हुई है. संस्कृत भाषा का विशाल क्षेत्र दूसरे देश के लोगों को यहां आने के लिए प्रेरित करता है. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो सतीश चंद्र झा ने कहा कि मेरा संपूर्ण जीवन संस्कृत के लिए समर्पित है. संस्कृत से ही संस्कृति की रक्षा हो सकती है. समारोह का समापन करते हुए नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि संस्कृत की रक्षा एवं महाविद्यालय के विकास के लिए जो संभव होगा वे करेंगे. इस मौके पर डॉ धरणींद्र कुमार झा, श्री प्रकाश पांडेय, डॉ अवधेश कुमार सहित कई लोगों ने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें