मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर दुर्गा स्थान चौक पर सोमवार को जन समस्या को सुनने परिवहन मंत्री श्री रमई राम पहुंचे. सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड सह बीस सूत्री अध्यक्ष बालबोध राय ने किया. पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह ने कहा की बाजार समिति के गंदगी से आसपास के गांव में चर्मरोग व सांस की बिमारी जैसी समस्या आ रही है. इस पर मंत्री जी ने कहा की मेरे अधिकार क्षेत्र में नही आता है बाजार समिति,समस्या को कृषि मंत्री से मिल कर निदान किया जायेगा. संजय सहनी ने शिकायत किया कि सौचालय निर्माण के लिए वार्ड सदस्य दो सौ रूपये ले लिया. कमलेश सिंह ने कहा कि पानी व जीरो माइल चौक से जाम की समस्या को दुर करने को कहा. इस पर मंत्री जी ने कहा की सभी जल्द ही दुर किया जायेगा. रसुलपुर सहवाजपुर सड़क के क्षति की बात आयी तो जाकर देखा व जल्द मरम्त कराने की बात कही. जन सभा को संबोधित करते करते हुए कहा की मुरादपुर हनुमान मंदीर से राघोपुर,सहवाजपुर समुदायिक भवन से दुर्गा स्थान तक व अन्य छोटी-छोटी सड़क का निर्माण जल्द ही कराया जायेगा. जनता की समस्या को जनता के दरबाजे पर आया हूं. आगे भी जनता की समस्या को सुनने आता रहूंगा पद रहे या न रहे. मुख्य मंत्री कोई रहे क्षेत्र के लिए मुख्य मंत्री मैं ही रहूंगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
फोटो दीपक,मंत्री ने सुनी जन समस्याएं
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर दुर्गा स्थान चौक पर सोमवार को जन समस्या को सुनने परिवहन मंत्री श्री रमई राम पहुंचे. सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड सह बीस सूत्री अध्यक्ष बालबोध राय ने किया. पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह ने कहा की बाजार समिति के गंदगी से आसपास के गांव में चर्मरोग व सांस की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement