मुजफ्फरपुर. सन साइन प्रेप/ हाइ स्कूल शेरपुर ने सीबीएसइ 12वीं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में 150 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 96 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पायी है. प्राचार्य ने छात्रों की सफलता पर बधाई दी है. साथ ही भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है. प्रथम श्रेणी से 119 छात्रों ने सफलता पायी है. साइंस टॉपर्स (गणित) अभिनव कुमार 93.6 प्रतिशत मधु कुमारी 92.4शिवांगा श्रेया 92.2साइंस टॉपर्स (जीव विज्ञान) उत्सव सिन्हा 86.8आर्य आनंद 85अभिनव आनंद 84.6कॉमर्स टॉपर्स अमन कश्यप 91.4अनामिका साहू 91.4चिराग पोद्दार 89.6 1 से 10 रैंक टॉपर्स नवनीत आनंद 91.8देवाशीष कश्यप 91आकाश कुमार सिन्हा 91निखिल कुमार 90.2 प्रिस्टाइन चिल्ड्रेन हाइ स्कूलवरुण भानू (साइंस) 92.8निधि श्री (कॉमर्स) 91 संत जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पानापुर करियात संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पानापुर करियात ने सीबीएसइ 12 वीं परीक्षा में बेहतर रिजल्ट दिया है. स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि इस प्रकार के परिणाम प्राप्त करने के लिए शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी है. छात्रों ने अनुशासन में रहकर कठिन परिश्रम किया है. विद्यालय हर परीक्षा में अपने आपको बेहतर करने की कोशिश कर रहा है. इस परीक्षा में वाणिज्य में 92 व विज्ञान में 89 फीसदी छात्र सफल रहे हैं. औसत परिणाम 90.5 प्रतिशत रहा. छात्र प्राप्तांक अंकित भारद्वाज 95ऋषभ रवि 94.2उत्कर्ष 93अनुप्रिया 93तबिश जावेद 92कुमार अनुग्रह 91.4वेदांत 91.6निखिल 91.2 ऋचा विक्टर 90आशुतोष सिंह 90.4
Advertisement
सन साइन प्रेप/ हाइ स्कूल व संत जोसेफ सीनियर
मुजफ्फरपुर. सन साइन प्रेप/ हाइ स्कूल शेरपुर ने सीबीएसइ 12वीं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में 150 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 96 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पायी है. प्राचार्य ने छात्रों की सफलता पर बधाई दी है. साथ ही भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है. प्रथम श्रेणी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement