12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर के लीची व्यवसायी की पिटाई कर 50 हजार लूटा

– बेहोशी की हालत में एसकेएमसीएच में भरती- होश आने पर दर्ज कराया बयान, सात नामजद संवाददाता, मुजफ्फरपुरमीनापुर थाना क्षेत्र के बासुदेव छपरा, टोले गढ़वा निवासी दशरथ प्रसाद के पुत्र लीची व्यवसायी चंदन कुमार (25 वर्ष) को गांव के ही सात लोगों ने चाकू गोदकर घायल कर दिया और उससे पचास हजार दो सौ रुपये […]

– बेहोशी की हालत में एसकेएमसीएच में भरती- होश आने पर दर्ज कराया बयान, सात नामजद संवाददाता, मुजफ्फरपुरमीनापुर थाना क्षेत्र के बासुदेव छपरा, टोले गढ़वा निवासी दशरथ प्रसाद के पुत्र लीची व्यवसायी चंदन कुमार (25 वर्ष) को गांव के ही सात लोगों ने चाकू गोदकर घायल कर दिया और उससे पचास हजार दो सौ रुपये लूट लिये. घटना रविवार की दोपहर करीब बारह बजे की बतायी गयी है. परिजनों ने चंदन को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया है. घटना की बाबत चंदन ने सोमवार को मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में कहा है कि वह सुलेमान मिया की लीची गाछी में था. लीची का वह बगान ले रखा है. लीची बेच कर पचास हजार दो सौ रुपये रखा था. वहां बाबूलाल सहनी, महेंद्र सहनी, संजय सहनी, दिलीप सहनी, अजय सहनी, संतोष सहनी और अफरोज अंसारी अचानक आकर मारने पीटने लगा. इसी दौरान एक ने चाकू गोद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तब उससे आरोपी रुपये लूट कर भाग चले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें