मुजफ्फरपुर. सीबीएसई 12वीं के नतीजे सोमवार को जारी कर दिये गये. दोपहर एक बजे के बाद सीबीएसइ की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया. छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट के लिए लगातार स्कूलों से संपर्क साध रहे थे. गरमी छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद थे, लेकिन रिजल्ट को लेकर स्कूल में प्राचार्य व कर्मचारी डटे हुए थे. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद स्कूल के प्राचार्य व कर्मचारी अपने अपने स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट डाउलोड करने लगे. रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद स्कूल की ओर से छात्र-छात्राओं को बेहतर रिजल्ट की जानकारी दी गयी. इस वर्ष बिहार-झारखंड में सीबीएसई 12वीं में 81 हजार 536 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. 82 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पायी है. लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 87.5 है, जबकि लड़कों का 77. सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2015 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार पास प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम रहा. वर्ष 2014 में 12वीं परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 82.70 दर्ज किया गया था. स्कूल संचालकों की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पास होने के प्रतिशत में गिरावट आने का मूल कारण छात्र-छात्राएं कोचिंग संस्थानों में कई प्रतियोगिता की तैयारी करने में लगे थे. 12वीं के रिजल्ट पर इसका प्रभाव पड़ा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीबीएसइ 12वीं में छात्राओं ने मारी बाजी
मुजफ्फरपुर. सीबीएसई 12वीं के नतीजे सोमवार को जारी कर दिये गये. दोपहर एक बजे के बाद सीबीएसइ की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया. छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट के लिए लगातार स्कूलों से संपर्क साध रहे थे. गरमी छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद थे, लेकिन रिजल्ट को लेकर स्कूल में प्राचार्य व कर्मचारी डटे हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement