इधर, उस पोखर के पास मिट्ठी भराई का काम चल रहा था. पोखर के पास एक सर्ट व पैंट पड़ा हुआ था. यह देख कर मिट्टी भराई करने आये ट्रैक्टर के मजदूर ने कपड़ा को शाम पांच बजे देखा व अगल बगल के लोगों से पूछताछ किया तो पता चला कि यह दीपक कुमार के पुत्र शिवम का कपड़ा है. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुआ. इस दौरान पता चला कि कुछ बचे यहां नहाने आये थे. आशंका के बिना पर स्थानीय लोगों ने पोखर में उसकी तलाशी करनी शुरू कर दी. पंकज कुमार नामक युवक ने शिवम को अचेतावस्था में पोखर से निकाला व बताया गया कि शिवम दम तोड़ चुका था.
Advertisement
शेरपुर पोखर में डूबने से बच्चे की मौत
मुजफ्फरपुर: बेला थाना क्षेत्र के शेरपुर चौक स्थित पोखर में मोहल्ला के दीपक कुमार का बड़ा पुत्र शिवम कुमार (12) दोपहर में डूब गया. जब तक उसे पोखर से स्थानीय लोगों ने पोखर से निकाला. तब तक वह दम तोड़ चुका था. हालांकि, पोखर से निकालने के बाद उसे एक स्थानीय चिकित्सक के पास दिखाया […]
मुजफ्फरपुर: बेला थाना क्षेत्र के शेरपुर चौक स्थित पोखर में मोहल्ला के दीपक कुमार का बड़ा पुत्र शिवम कुमार (12) दोपहर में डूब गया. जब तक उसे पोखर से स्थानीय लोगों ने पोखर से निकाला. तब तक वह दम तोड़ चुका था. हालांकि, पोखर से निकालने के बाद उसे एक स्थानीय चिकित्सक के पास दिखाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी हो कि, दीपक कुमार मूल रूप से काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र छाता चौक का रहने वाला है. लेकिन, कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद की वजह से वह बेला थाना के शेरपुर चौक स्थित टून टून चौधरी के मकान में किराये पर रहता है. रविवार दोपहर को दीपक का बड़ा लड़का शिवम अपने दोस्तों के साथ शेरपुर पोखर में नहाने गया. वह अन्य की तरह कपड़ा खोल कर नहाने लगा. इसी बीच वह पोखर में डूबने लगा. यह देख उसके दोस्त मौके से डर के कारण वहां से भाग गये.
पिता गया था काम पर, मां हो गयी बेहोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसके पिता दीपक को खोजा, तो पता लगा कि वह काम करने बाजार में गया है. वहीं, पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही उसकी मां मधु देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. बता दें कि, दीपक रिक्शा चलाता है और लगन के समय में वह कैटरिंग का भी काम करता है. वहीं, रविवार को वह डिजनी लैंड मेला में काम करने गया था. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वह घर पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement