फोटो है. माधव. – हड़ताल का नौवां दिन- गृह रक्षक की मौत पर दो मिनट मौन रखा मनाया शोक- राज्य सरकार से मांगा बीस लाख का मुआवजासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई का राज्य व्यापी हड़ताल नौवे दिन भी जारी रहा. जिला के तमाम महिला व पुरुष गृह रक्षक अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर शनिवार जिला समादेष्टा कार्यालय में केंद्रीय संघ के पूर्व सदस्य भोला राय के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन किया गया. गृह रक्षकों ने अपनी मांगों को सही ठहराया है. मांग पूरी होने तक आंदोलन करने का आ ान किया है. साथ ही राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार गृह रक्षकों को उतेज्जित करने का काम कर रही है. साथ ही लक्खीसराय में गृह रक्षक शंकर साह की लू लगने से हुई मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. वह लक्खीसराय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अपराध शाखा में प्रतिनियुक्त था. इधर, जिला के गृह रक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मृतक के आश्रितों को बीस लाख रुपये देने की मांग की है. वहीं, गृह रक्षक की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. आम सभा में निरंजन ठाकुर, दीपक मिश्र, शिव शंकर मिश्र, रंजीत कुमार, भगेला राय, रामचंद्र चौधरी, राजदेव प्रसाद, कैलाश ठाकुर, शंभुनाथ पांडेय, सुजीत कुमार, ब्रजेश कुमार, अंजनी शाही, जयशंकर साह, महेश भगत, गणेश प्रसाद, विगन महतो आदि थे.करेंगे मंत्रियों व अधिकारियों का घेराव- 23 से 25 मई डीएम कार्यालय के सामने घेराव.- 26 मई को डीएम का घेराव.- 28 मई को एसएसपी का उनके कार्यालय में उनका घेराव.- 30 मई को मंत्री व जन प्रतिनिधियों का घेराव.- 6 जून को मुख्यमंत्री का घेराव.
Advertisement
होमगार्ड हड़ताल:: लक्खीसराय गृह रक्षक की मौत का जिम्मेवार राज्य सरकार
फोटो है. माधव. – हड़ताल का नौवां दिन- गृह रक्षक की मौत पर दो मिनट मौन रखा मनाया शोक- राज्य सरकार से मांगा बीस लाख का मुआवजासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई का राज्य व्यापी हड़ताल नौवे दिन भी जारी रहा. जिला के तमाम महिला व पुरुष गृह रक्षक अपने पांच सूत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement