मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से करीब एक दर्जन कैदी को भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. जेल मुख्यालय ने भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने वाले कैदियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. मुख्यालय के निर्देश के बाद कैदियों को चिह्नित किया जा रहा है. कैदियों की सूची बनाकर मुख्यालय भेजी जायेगी. मुख्यालय से मुहर लगने के बाद इन कैदियों को भागलपुर जेल भेजा जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में वैसे कैदियों पर नजर रखी जा रही है, जो जेल की विधि व्यवस्था खराब करने में लगे हैं. ये कैदी अन्य कैदियों से मिलकर जेल में हंगामा व कैदी वैन में मारपीट करने की योजना बनाते हैं. भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने वाले कैदियों में पवन भगत गिरोह, मुकेश सिंह व जुगनू के समर्थक कैदी शामिल होने की बात कही जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो जेल के अंदर अभी भी कैदियों के बीच तनाव का माहौल है. इनमें कुछ ऐसे कैदी हैं जो मिठनपुरा थाने में की गयी प्राथमिकी वापस करने के नाम पर कैदियों के बीच विधि व्यवस्था खराब कर रहे हैं.
Advertisement
भागलपुर विशेष कारा भेजे जायेंगे केंद्रीय कारा के एक दर्जन कैदी
मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से करीब एक दर्जन कैदी को भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. जेल मुख्यालय ने भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने वाले कैदियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. मुख्यालय के निर्देश के बाद कैदियों को चिह्नित किया जा रहा है. कैदियों की सूची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement