मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा-बीबीगंज के रास्ते में बस घुसने के कारण बैरिया रोड, बीबीगंज भगवानपुर रोड, ब्रह्नापुरा से महेश बाबू चौक तक शनिवार को घंटों जाम लगा रहा. इ दौरान करीब दो घंटे यातायात बाधित हो गया. सड़क जाम को देखते हुए एक बस बैरिया से सीधे भगवानपुर जाने के बजाय बीबीगंज होकर जाने लगी.
इसी बीच ऐसा जाम फंसा कि लोग इसमें घंटों पिसते रहे. जाम में कई स्कूल की गाड़ियां भी फंसी रही.
सबसे हैरत की बात तो यह रही की ब्रह्नापुरा मोड़ पर थाना होने के बावजूद वहां आये दिन जाम लगता है. जब थाने के सामने जाम की यह स्थिति रहती है तो शहर का क्या हाल होगा. वहीं गोबरसही चौक व भगवानपुर की स्थिति जस की तस बनी रही. यहां दिनभर लगे जाम में गाड़ियां खिसकती रहीं.