मुजफ्फरपुर: पारू के सरमस्तपुर दियारा क्षेत्र से शराब का सबसे बड़ा प्लांट का परदाफाश करने के 24 घंटे के भीतर उत्पाद विभाग को दूसरी सफलता मिली है. शनिवार को इसी थाना क्षेत्र के जैत मोहम्मदपुर के संजीव राय के यहां उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर देसी शराब के एक बड़े प्लांट का परदाफाश किया है. यह करीब दो साल से चल रहा था. यहां से करीब 20 हजार लीटर निर्मित देसी शराब व भारी मात्र में स्पिरिट बरामद हुआ है. इसके अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक मशीन, स्टेबलाइजर, मिट्टी में गाड़ कर रखे गये 1200 लीटर स्पिरिट व चार क्विटंल पॉली फिल्म बरामद हुआ है. पॉली फिल्म पर मोतिहारी जिला में सरकार की ओर से देसी शराब उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत विराट होटल प्रा. लि. का नाम प्रिंट है.
माना जा रहा है कि संजीव शराब की खपत मोतिहारी जिले में ही करता था. हालांकि, प्लांट का मुख्य संचालक संजीव राय पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गया. टीम का नेतृत्व तिरहुत व सारण प्रमंडल के डिप्टी कमिश्नर नुनुलाल चौधरी व उत्पाद अधीक्षक अरुण् कुमार मिश्र कर रहे थे. इसमें निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद, दारोगा संजय प्रियदर्शी के अलावा काफी संख्या में सैप व उत्पाद के जवान शामिल थे.
सवालों के घेरे में पारू थाना
24 घंटे के भीतर उत्पाद विभाग की दूसरी कार्रवाई से एक बार फिर पारू थाना सवालों के घेरे में आ गया है. थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कई सवाल उठने लगे हैं. क्या पुलिस संरक्षण देकर अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण करा सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान पहुंचा रही है? यदि पुलिस ऐसा नहीं है तो फिर इतने बड़े प्लांट इतने दिनों से चल रहा था और थाने को भनक तक नहीं लगी? इन सारे सवालों के बाद भी पुलिस के वरीय अधिकारियों को अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे रखना भी सवाल खड़ा करता है.
कच्ची स्पिरिट के साथ गिरफ्तार
मीनापुर. सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव मे पांच लीटर कच्ची स्पिरिट के साथ अजय मांझी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया. अजय मोतीपुर से स्पिरिट का कारोबार करता था. वह बूढ़ी गंडक होकर स्पिरिट लाता था. कोदरिया मे वह पाउच व स्पिरिट का खुला धंधा करता था. सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया की गिरफ्तार अजय मांझी को जेल भेज दिया गया.