मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी लाल बाबू दास की बेटी शादी 17 व 18 मई को थी. शादी समारोह में निमंत्रण नहीं दिये जाने पर शुक्रवार की रात लाल बाबू के घर पर पड़ोसी व स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. विरोध करने पर लाल बाबू समेत चार लोगों को पीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार शादी के बाद लाल बाबू का बेटी व दामाद उनके घर शुक्रवार को कन्हौली आया था. पड़ोसी नागेंद्र दास रात में लाल बाबू के घर पहुंच कर शादी में निमंत्रण नहीं देने को लेकर गाली गलौज करने लगा. लाल बाबू ने जब विरोध किया तो सुखल दास व अन्य दो लोग लाल बाबू की पिटाई करने लगे. लाल बाबू की पत्नी संगीता देवी 35 वर्ष, पिता योगेंद्र दास 65 वर्ष, मां पानवती देवी 60 वर्ष को पिटाई कर दी. सभी जख्मी का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. पड़ोसी लोगों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ. मुजफ्फरपुर. पूर्णिया जिले नरपतगंज में दो ट्रक के आमने सामने की टक्कर में यूपी के आगरा जिले के बादकपुआ थाना के कोठावली गांव निवासी वीर सिंह के पुत्र 26 वर्षीय सोनवीर सिंह गंभीर रू प से घायल हो गये. वहां से लोग आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में स्थिति खराब होने से उन्हें लोगों ने एसकेएमसीएच में दाखिल करा दिया. सोनवीर सिंह गुजरात से किशनगंज जा रहा है. मुजफ्फरपुर. चमकी व बुखार से पीडि़त मोतिहारी शहर के राम जन्म सिंह के पुत्र चार वर्षीय रिशु राज व शिवहर जिले पिपराही थाना के आसोपुर निवासी जय शंकर साह के पुत्र पौने दो वर्षीय प्रिंस कुमार को एसकेएमसीएच में भरती किया गया. इलाज चल रहा है. खून का सैंपल लिया गया. जांच के बाद एइएस का पता चलेगा. .
BREAKING NEWS
Advertisement
शादी में न्यौता नहीं देने पर मारपीट
मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी लाल बाबू दास की बेटी शादी 17 व 18 मई को थी. शादी समारोह में निमंत्रण नहीं दिये जाने पर शुक्रवार की रात लाल बाबू के घर पर पड़ोसी व स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. विरोध करने पर लाल बाबू समेत चार लोगों को पीट कर जख्मी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement