– मामला वर्ष 2010 लॉ परीक्षा का- कुलपति राजदेव सिंह सहित अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ भी की थी बदसलूकी- घंटों तक छात्रों के भय से दुबकी रही पुलिससंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमपीएस साइंस कॉलेज में नकल नहीं करने पर शुक्रवार को मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि के बीबीए व बीलिस के छात्रों ने जम कर हंगामा किया. यह पहला मौका नहीं है जब कॉलेज में नकल करने को लेकर छात्रों ने इस तरह का हंगामा किया है. इससे पूर्व वर्ष 2010 में इससे भी बड़ी घटना हुई थी. उस साल लॉ की परीक्षा के लिए इसे केंद्र बनाया गया था. कुलपति राजदेव सिंह ने परीक्षा कदाचारमुक्त कराने पर अड़े थे. ऐसे में वे खुद अन्य अधिकारियों के साथ केंद्र पर पहुंच इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे. परीक्षा के दौरान करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं को नकल के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. विरोध में छात्रों ने जम का बवाल काटा. कॉलेज में तोड़फोड़ की. शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ मारपीट की. कुलपति राजदेव सिंह के साथ भी उन लोगों ने बदसलूकी की. हालात इतने बेकाबू हो गये थे कि मौके पर पहुंची पुलिस भी काफी देर तक दुबकी रही. पुलिस की मौजूदगी में ही आक्रोशित छात्रों ने तत्कालीन कुलसचिव की गाड़ी फूंक दी. आज भी वह फूंकी हुई गाड़ी कॉलेज कैंपस में पड़ी है, जो उस घटना की याद दिलाती है.
Advertisement
नकल से रोकने पर छात्रों ने फूंक दी थी कुलसचिव की गाड़ी
– मामला वर्ष 2010 लॉ परीक्षा का- कुलपति राजदेव सिंह सहित अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ भी की थी बदसलूकी- घंटों तक छात्रों के भय से दुबकी रही पुलिससंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमपीएस साइंस कॉलेज में नकल नहीं करने पर शुक्रवार को मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि के बीबीए व बीलिस के छात्रों ने जम कर हंगामा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement