24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई नहीं नाला उड़ाही कर मनाया जा रहा स्वच्छ भारत सप्ताह

फोटो दीपक कचरा व नाला उड़ाही का लगा सकते हैं. – 19 से 25 मई तक मनाया जा रहा है स्वच्छ भारत सप्ताह – अभियान के नाम पर सिर्फ शहर में लगाये जा रहे बैनर-पोस्टर – निगम के साथ-साथ जिला परिषद व नगर पंचायतों को मनाना है स्वच्छ भारत सप्ताह संवाददाता, मुजफ्फरपुर19 से 25 मई […]

फोटो दीपक कचरा व नाला उड़ाही का लगा सकते हैं. – 19 से 25 मई तक मनाया जा रहा है स्वच्छ भारत सप्ताह – अभियान के नाम पर सिर्फ शहर में लगाये जा रहे बैनर-पोस्टर – निगम के साथ-साथ जिला परिषद व नगर पंचायतों को मनाना है स्वच्छ भारत सप्ताह संवाददाता, मुजफ्फरपुर19 से 25 मई तक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान शहर की साफ-सफाई से लेकर घर-घर शौचालय की व्यवस्था करानी है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निगम के साथ-साथ जिला परिषद व नगर पंचायतों को इसको लेकर दिशा-निर्देश दिया है, लेकिन शहर से लेकर गांव तक ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. नगर निगम सिर्फ शौचालय बनाने को लेकर सर्वे करा रहा है. इसके अलावा लोगों के बीच सफाई को लेकर जागरू कता फैलाया जाएं. शहर में बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करा रहा है, लेकिन साफ-सफाई नहीं हो रही है. अन्य दिनों की तरह ही शहर की साफ-सफाई अभी चल रही है. अलग से इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. फरदो की उड़ाही में लगे है अधिकांश मजदूर बारिश से पहले नाला उड़ाही का कार्य तेजी से साथ चल रहा है. शहर के गली-मोहल्ले के साथ-साथ फरदो नाला की उड़ाही चल रही है. फिलहाल खबड़ा एनएच 28 से लेकर खबड़ा गांव होते हुए फरदो नदी तक नाला की उड़ाही की जा रही है. इसमें निगम के दोनों जेसीबी के साथ काफी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है. इसके कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. शहर की न तो सही से सफाई हो पा रही है और न ही कूड़ा का उठाव ही समय पर हो पा रहा है. जबकि, 11 बजे तक हर हाल में कूड़ा का उठाव शहर से कर लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें