21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निषाद अधिकार रैली में लालू नीतीश को नहीं घुसने देंगे

सिकंदरपुर कुंडल में निषाद समुदाय की बैठक में फैसला 30 मई को पटना गांधी मैदान में होगी निषाद अधिकार रैलीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर कुंडल स्थित सामुदायिक भवन में मछुआरों की समस्याओं के निदान व उनके अधिकारों की मांग को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के प्रदेश संयोजक नरेश कुमार सहनी ने की. श्री […]

सिकंदरपुर कुंडल में निषाद समुदाय की बैठक में फैसला 30 मई को पटना गांधी मैदान में होगी निषाद अधिकार रैलीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर कुंडल स्थित सामुदायिक भवन में मछुआरों की समस्याओं के निदान व उनके अधिकारों की मांग को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के प्रदेश संयोजक नरेश कुमार सहनी ने की. श्री सहनी ने कहा, अबतक निषाद समुदाय को झूठे नेताओं ने ठगने का काम किया है. निषाद समुदाय की समस्या पर विमर्श के लिए 30 मई को पटना गांधी मैदान में निषाद अधिकार रैली होगी. इस रैली में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव व सीएम नीतीश कुमार को घुसने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए निषाद समुदाय एकजुट हैं. इन लोगों ने निषादों को यूज किया है. 25 फरवरी 2014 को मछुआ आयोग का गठन किया गया. पांच पद में से तीन ही पद पर लोग हैं. शेष पद खाली हैं. आयोग को कोई शक्ति व सुविधा नहीं दी गयी. कुल मिलाकर मछुआ आयोग हाथी का दांत बन गया है. कई पिछड़ी जाति को अति पिछड़ी जाति में शामिल किया गया है. इस वर्ग के आरक्षण का कोटा नहीं बढ़ सका है. 95 फीसदी मछुआ भूमिहीन हैं. कई जिलों में कर्पूरी छात्रावास का शिलान्यास हुआ, लेकिन बना नहीं. पुल-पुलिया बन जाने से नाविक बेकार हो गये हैं. इन सब समस्याओं को लेकर 29 मई को समाहरणालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक को लड्डू सहनी, राज मंगल सहनी, राम पुकार सहनी, श्यामलाल चौधरी, सुरेश सहनी, भिखारी सहनी, सुरेश सहनी, रामपत मुखिया, लखींद्र सहनी, कंचन सहनी, अशोक सहनी, इंद्रजीत सहनी, रणवीर सहनी, सुखदेव सहनी, पूनम भारती ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें