मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा की अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण समिति का अध्ययन दल 26 व 27 मई को जिले का भ्रमण करेगा. इस दौरान परिसदन में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर कार्यों की समीक्षा की जायेगी. उक्त कार्यक्रम को लेकर वरीय उप समाहर्ता प्रभारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इसमें शिक्षा विभाग से जुड़े कार्यों के साथ कई मदों में पिछले तीन सालों के खर्च का ब्योरा मांगा गया है. इन आंकड़ों के साथ पहुंचेंगे पदाधिकारी जिले के उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की संख्या, उसमें अनुसूचित जाति व जनजाति के कितने शिक्षक हैं? साइकिल व पोशाक वितरण के लिए कितनी राशि आवंटित हुई व कितनी खर्च हुई, इसका ब्योरा मांगा गया है. विद्यालयों में नामांकन, उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, पुस्तकालय, खेलकूद व विद्यालय भवन निर्माण से जुड़े आकड़ों को देना है. इसके अलावा जिले में विद्यालयों व महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की संख्या, उनके रखरखाव की स्थिति व पिछले तीन वर्षों में खर्च ब्योरा, भवन निर्माण से जुड़े पिछले तीन वर्षों के आय-व्यय की रिपोर्ट के साथ पदाधिकारी पहुंचेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
26 से दौरा करेगी विस की एससी/एसटी समिति
मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा की अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण समिति का अध्ययन दल 26 व 27 मई को जिले का भ्रमण करेगा. इस दौरान परिसदन में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर कार्यों की समीक्षा की जायेगी. उक्त कार्यक्रम को लेकर वरीय उप समाहर्ता प्रभारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इसमें शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement