संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी के प्रखंड सभागार में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बेटी बचाओं व बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तृत जा नकारी दी गई. परिचर्चा का उद्घाटन दूरदर्शन व क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय पटना के वरिष्ठ निदेशक विजय कुमार, मुशहरी सीडीपीओ ममता कुमारी व मुशहरी अस्पताल के प्रभारी डॉ चंद्र शेखर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, पेंशन योजना, बीमा योजना सहित केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. श्री कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि कैसे वह इस सेवा लाभ ले सकते है. वहीं सीडीपीओ ने महिलाओं से कहा कि आज के समय में बेटी के जानने व समझने की जरूरत है. चूंकि समाज व देश का विकास बेटी से होगा. परिचर्चा के बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बिपिन बिहारी सिंह, अंजिता कुमारी, कुमारी कनक, छाया चौधरी संतोषी, मनीषा कुमारी को परुस्कृत किया गया. मौके पर डॉ चंद्र शेखर प्रसाद, उप मुखिया बाबू लाल, मुकेश कुमार, जीवीका समन्वयक, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय सीतामढ़ी के सुनील कुमार चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, राजू कुमार सोनी, रविंद्र कुमार आदि ने प्रकाश डाला.
Advertisement
ग्रामीणों को दी गई बेटी बचाओं व बेटी पढ़ाओं योजना की जानकारी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी के प्रखंड सभागार में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बेटी बचाओं व बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तृत जा नकारी दी गई. परिचर्चा का उद्घाटन दूरदर्शन व क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement