18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछिया के साथ झुलसाने वाली गरमी

आगे और बढ़ सकता है तापमान एक ही दिन में 4.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली पछिया ऊमस के कारण खूब चला पसीना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइस सीजन में गुरुवार को पहली बार गरमी का अहसास हुआ. दिन में पछिया हवा के साथ झुलसाने व उमस वाली गरमी थी. […]

आगे और बढ़ सकता है तापमान एक ही दिन में 4.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली पछिया ऊमस के कारण खूब चला पसीना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइस सीजन में गुरुवार को पहली बार गरमी का अहसास हुआ. दिन में पछिया हवा के साथ झुलसाने व उमस वाली गरमी थी. एक ही दिन में दिन का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. बुधवार को बारिश के बाद से चल रही पुरबा हवा से गुरुवार को दोपहर तक ऊमस रहा. दोपहर से पछिया हवा चलने लगी. इसके साथ ही मौसम शुष्क हो गया और लोगों को झुलसाने वाली गरमी का अहसास होने लगा. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति रह सकती है. दोपहर से पछिया हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की चली. आगे तापमान बढ़ सकता है. पछिया हवा से झुलसाने वाली गरमी का अहसास होगा. पुरबा हवा चलने से सुबह में आर्द्रता और बढ़ सकती है. इससे तेज पसीना चल सकता है. सुबह में पछिया हवा चलने से आसमान में कभी-कभी बादल छा सकते हैं. हालांकि, अभी बारिश की संभावना नहीं है. दिनअधिकतम न्यूनतम तापमान15 मई38.327.716 मई35.825.417मई37.822.718मई37.325.419मई35.723.720 मई35.022.8 21 मई39.524.1 .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें