फोटो :: विवि का लोगो- मामला एडवांस की राशि विवि को लौटाने- दस से पंद्रह किस्तों में चुकानी थी राशि- 70 कर्मचारियों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन- कहा, समझौते के तहत काटी गयी राशि तो उन्हें करना होगा आर्थिक संकट का सामनासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में एडवांस की राशि वापस करने को लेकर कर्मचारी महासंघ व विवि अधिकारियों के बीच हुए समझौते का छह दर्जन कर्मचारियों ने विरोध कर दिया है. समझौते के तहत थर्ड ग्रेड कर्मचारियों को पूर्व में लिये गये एडवांस की राशि दस किस्तों में व फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों को पंद्रह किस्तों में विवि को वापस करना था. उक्त राशि संबंधित कर्मचारी के वेतन से काटी जानी है, जिसकी शुरुआत मार्च महीने से होगी. यदि लागू होता है तो थर्ड ग्रेड कर्मचारी के वेतन से करीब 6800 रुपये व फोर्थ ग्रेड कर्मचारी के वेतन से 35000 रुपये तक की कटौती होगी. सत्तर कर्मचारियों ने इसके खिलाफ 19 मई को कुलपति को ज्ञापन सौंपा है. उनका मानना है कि यदि इतनी अधिक राशि वेतन से काटी जायेगी तो उनका बजट गड़बड़ा जायेगा और उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. बुधवार को भी इस मामले में कर्मचारियों ने अधिकारियों के साथ वार्ता की. बताया जा रहा है कि अधिकारी भी कर्मचारी की राय से सहमत हैं. ऐसे में एडवांस की राशि वापस लेने के लिए नये सिरे से रणनीति तय की जायेगी. विरोध कर रहे एक कर्मचारी की मानें तो इसके लिए प्रत्येक माह 25000 रुपये वेतन से कटौती पर सहमति बन चुकी है. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
संघ के साथ समझौते को मानने से कर्मियों का इनकार
फोटो :: विवि का लोगो- मामला एडवांस की राशि विवि को लौटाने- दस से पंद्रह किस्तों में चुकानी थी राशि- 70 कर्मचारियों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन- कहा, समझौते के तहत काटी गयी राशि तो उन्हें करना होगा आर्थिक संकट का सामनासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में एडवांस की राशि वापस करने को लेकर कर्मचारी महासंघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement