मुजफ्फरपुर: मॉनसून की बेरुखी को देखते हुए आखिरकार प्रशासन ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की अनुशंसा कर दी है. सामान्य से काफी कम बारिश होने के कारण डीएम अनुपम कुमार ने आपदा विभाग के प्रधान सचिव को मुजफ्फरपुर को सुखा ग्रस्त घोषित करने की अनुशंसा की है. इसी आधार पर जिले को राहत राशि की मंजूरी मिलेगी. इसके साथ ही केंद्रीय सहायता का लाभ भी मिलेगा.
इस संबंध में जारी पत्र में बताया गया है कि जिले में जून 2013 से 12 सितंबर के बीच सामान्य से 323 मिमी कम बारिश हुई है. सामान्य वर्षा 852.10 मिमी होनी चाहिए. जबकि कुल 529 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 323 मिमी तक कम है. इससे जिले की प्रतिशत 37.90 है. इस कारण जिले में सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विभिन्न किसान संगठनों ने भी जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि सूखाग्रस्त घोषित होने से जिले को विशेष पैकैज मिलेगा. इसके अलावा किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलेगा. इधर, जिले में डीजल अनुदान वितरण में थोड़ी तेजी आयी है. अब तक एक करोड़ 16 लाख रुपये अनुदान का वितरण किया जा चुका है.