मुजफ्फरपुर: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाये जाने पर नगर विधायक सुरेश शर्मा विजय जुलुस निकाला. गाजे-बाजे व जयकारे के बीच जुलूस कलमबाग चौक, कल्याणी चौक, मोतीझील, जवाहर लाल रोड, सरैयागंज टावर, धर्मशाला चौक, स्टेशन रोड होते शहर के विभिन्न चौक-चौराहा से गुजरा. विधायक ने कहा कि यह घोषणा देश के करोड़ों जनता की आवाज है. विजय जुलूस में में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोरंजन शाही, मनीष कुमार, संजीव कुमार सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, सत्यप्रकाश भारद्वाज, निलेश कुमार वर्मा, चंद्रभूषण सिंह, नंदकिशोर निराला, आलोक वर्मा, राज कुमार वर्मा, गुड्ड झा, शशि शेखर चौहान, अभिषेक सिंह, प्रशांत मिश्र, रौशन झा, दीपक सिंह, राहुल झा, सुनील ठाकुर, रोहित सिंह, कंचन सिंह व गोविंद सिंह शामिल थे.
इधर, जिला भाजपा टीम में खुशी की लहर दौड़ गयी. भाजपा कार्यकर्ता चौक -चौराहा पर निकल कर गले मिल कर एक-दूसरे को बधाई देने लगे. जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में उत्सव का माहौल था. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में लोग जश्न मनाने में मशगूल थे. एक-दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई देने का सिल सिला देर रात तक चलता रहा. जिलाध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद के लिए चयन किये जाने पर कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा मिशन-2014 में शत प्रतिशत सफलता पायेगी.
उधर, कल्याणी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की. इसके बाद लड्ड बांटा गया. इस अवसर पर जिला महामंत्री रंजन साहू, देवाशुं किशोर, राकेश कुमार पिंकु,अजरुन सिंह, ओम प्रकाश, साकेत सिंह, मनोज नेता, प्रभात कुमार, आशीष साहू, पंकज कुमार सिंह, कृष्णा चौधरी, मौजे पंडित, अभिषेक अग्रवाल, भारत भूषण, अखिलेश तिवारी, बाल कृष्ण, पिंकु शुक्ला दिनेश प्रसाद, राज कुमार पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. इधर, कल्याणी चौक पर भाजपा जिला मंत्री मुकेश शर्मा, मुकेश कुमार, अशोक कुमार झा, वरिष्ठ नेता देवी लाल, रवि कुमार गुप्ता, महेश महतो, रविनाथ, राजू रजक, पंकज सिंह, संजीव चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगा कर खुशी का इजहार किया.
इधर, श्री जानकी जी सेवा ट्रस्ट ने सुतापट्टी स्थित कार्यालय में बैठक कर खुशी जाहिर की. बैठक की अध्यक्षता पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने की. मौके पर जय प्रकाश अग्रवाल, श्रवण कुमार मोदी, राज कुमार डालमिया, मनोज पोद्दार, जय प्रकाश सर्राफ, हरि प्रसाद नेमानी, रमेश झुनझुनवाला सहित कई लोग मौजूद थे.