वे लोग फीडर को बंद कराने की कोशिश करने लगे. युवकों की हरकत देख बिजली कर्मी भी तेवर में आ गये. दोनों आपस में उलझ गये. कुछ युवकों से हाथापाई भी हो गयी. युवक अपने को कमजोर पाते देख वहां से भाग निकले. इधर, रविवार की रात हुई मारपीट को लेकर बिजली कर्मियों ने कड़ा रू ख अपना लिया है. कर्मियों ने कुछ लोगों का नाम पता कर प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला लिया है.
कंपनी के मैनेजर वाई वी सुमन ने बताया कि सुपरवाइजर विजय पासवान व लाइनमैन रमेश राय को काफी चोटें आयी है. दोनों प्राथमिकी करायेंगे. सकरी सरैया में करीब दो दर्जन लोगों ने कंपनी की गाड़ी भी घेर लिया था. किसी तरह इन लोगों को समझा बुझाकर बिजली कर्मी वहां से निकले.