सुधा के निदेशक मंडल सदस्यों ने लिया फैसला चारों ओर से बना फोरलेन, फैक्टरी हो रही तबाह एक लाख नौ हजार लोगों के रोजगार का सवालसात जिलों की समितियां लेंगी आंदोलन में भाग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसुधा डेयरी को दूध उपलब्ध कराने वाली समितियां तिमुल के समर्थन में सड़क पर उतरेंगी. सुधा के चारों ओर से फोरलेन बनाने व इस फैक्टरी से जल निकासी की व्यवस्था नहीं किये जाने के खिलाफ समितियां मोरचा खोलने को बेताब है. इसमें मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोपालगंज, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर व सीवान की दुग्ध उत्पादक समितियां इस आंदोलन में भाग लेंगी. तीन हजार से अधिक समितियां हैं. इसमें करीब एक लाख नौ हजार दुग्ध उत्पादक सदस्य हैं. सभी समितियों से सुधा डेयरी के समर्थन में उतरने का आ ान किया गया है. सुधा निदेशक मंडल के सदस्य श्याम नंदन राय, वीरेंद्र कुमार राय समेत 10 सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सह निदेशक मंडल सदस्य वीरेंद्र कुमार राय ने बैठक के बाद सोमवार की शाम बताया कि आंदोलन के लिए समितियों से संपर्क किया जा रहा है. फोरलेन चारों ओर से बना दिया गया. निर्माण एजेंसी ने जल निकासी के लिए कुछ नहीं किया. फैक्टरी बिल्कुल तबाह हो रही है. ऐसे में एक लाख से अधिक लोगों की रोजी रोटी प्रभावित होगी. डीएम व आयुक्त से मिलकर स्थिति पर विमर्श करेंगे. सीएम से भी इस मुद्दे पर मुलाकात की जायेगी. यह केवल पशुपालकों का सवाल नहीं है, उपभोक्ताओं का भी सवाल है. फैक्टरी अगर दूध नहीं देती है तो हर कोई परेशान हो जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुधा डेयरी के समर्थन में उतरेंगी तीन हजार की समितियां
सुधा के निदेशक मंडल सदस्यों ने लिया फैसला चारों ओर से बना फोरलेन, फैक्टरी हो रही तबाह एक लाख नौ हजार लोगों के रोजगार का सवालसात जिलों की समितियां लेंगी आंदोलन में भाग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसुधा डेयरी को दूध उपलब्ध कराने वाली समितियां तिमुल के समर्थन में सड़क पर उतरेंगी. सुधा के चारों ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement